एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में घायल महिला की केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बचाई जान, जानें हुआ क्या?
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए औरैया से आगरा आ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसके बाद उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और मौके पर जाकर मुआयना किया.
Agra News: केंद्र सरकार में कानून एवं विधि राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की सराहनीय पहल से एक घायल महिला की जान बच गई. केंद्रीय राज्य मंत्री ने एक्सप्रेसवे पर घायल हुई महिला को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. इससे समय पर उपचार मिलने से महिला सही सलामत है. वहीं, केंद्रीय मंत्री की इस पहल कि हर और तारीफ की जा रही है.
टोल कर्मियों को फोन किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए औरैया से आगरा आ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसके बाद उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और मौके पर जाकर मुआयना किया. जहां उन्होंने देखा कि दुर्घटना में एक कार सवार महिला बुरी तरह से घायल है. उन्होंने महिला के बारे में जानकारी की तो पता चला कि महिला कानपुर की रहने वाली है और काफी देर से मदद के लिए लोगों को रोक रही है. लेकिन कोई भी वाहन उसकी मदद के लिए नहीं रुक रहा था. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने उस महिला की मदद के लिए टोल कर्मियों को फोन किया जिसके बाद महिला तक मदद पहुंच सकी. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
दुर्घटनाग्रस्त होने मदद जरूर करें
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घायल हुई महिला जब तक एंबुलेंस में सवार नहीं हो गई. वे तब तक केंद्रीय मंत्री वहीं रुके रहे. इसके बाद उन्होंने अफसोस जताया कि किसी भी राह चलते व्यक्ति ने उस महिला की मदद नहीं की अगर वह मौके पर नहीं आते तो महिला की जान भी जा सकती थी. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की, कि कोई भी व्यक्ति अगर रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होता है तो उसकी मदद जरूर करें ताकि उसकी जान बचाई जा सके.