लखनऊ जेल से पेशी पर गया बदमाश आदित्य राणा पुलिस को चकमा देकर शाहजहांपुर से फरार, 41 संगीन मुकदमे हैं दर्ज

जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वह पेशी पर लाया गया था. इसी बीच मौका पाकर वह शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर स्थित रेड चिली ढाबे से फरार हो गया. वह बिजनौर का रहने वाला है. उसे लखनऊ जेल से मंगलवार को ही बिजनौर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2022 1:47 PM

Shahjhanpur News: यूपी के शाहजहांपुर जनपद में पुलिस की गिरफ्त से एक शातिर अपराधी फरार हो गया. बदमाश का नाम आदित्य राणा है. उस पर 41 मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि, पुलिस ने चारों ओर से नाकाबंदी कर दी है. जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वह पेशी पर लाया गया था. इसी बीच मौका पाकर वह शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर स्थित रेड चिली ढाबे से फरार हो गया. वह बिजनौर का रहने वाला है. उसे लखनऊ जेल से मंगलवार को ही बिजनौर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. आदित्य राणा एक लाख का इनामी बदमाश है.

पुलिस की छह टीम कर रहीं तलाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजनौर के रहने वाले आदित्य राणा पर हत्या, लूट व रंगदारी के कुल 41 मुकदमे दर्ज हैं. मंगलवार की रात शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर रेड चिली ढाबे से आदित्य राणा उस वक्त फरार हो गया जब उसे पेशी पर लाने वाले तीन पुलिसकर्मी खाना खा रहे थे. वह शौचालय गया था. मौका पाकर दीवार फांदकर फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई. फिलहाल, इस शातिर की तलाश में 6 पुलिस टीम का गठन कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को अंदेशा है कि वह अपने गृहजनपद बिजनौर जा सकता है. ऐसे में चौकसी बढ़ा दी गई है. बता दें कि आदित्य स्योहारा थानाक्षेत्र के गांव राणा नंगला का रहने वाला है. उस पर गांव के ही दो भाइयों की हत्या सहित हत्या के तीन मुकदमे दर्ज हैं. आदित्य राणा पर कुल 41 मुकदमे दर्ज हैं. वह फिलहाल लखनऊ जेल में बंद था. अंदेशा है कि इस संबंध में लापरवाही करने वालों पर गाज गिरनी तय है.

Next Article

Exit mobile version