Gorakhpur: गोरखपुर में 1 घंटे में बदमाशों ने धोखाधड़ी की दो घटनाओं को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई वारदात
Gorakhpur News: गोरखपुर में एक घंटे में दो लूट की वारदात कर टप्पेबाजों ने इलाके में सनसनी फैला दी है. हालांकि, CCTV कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हो गई है, जिसके जरिए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Gorakhpur News: गोरखपुर में इस समय बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शहर को अलग-अलग दो इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है. लुटेरों ने 1 घंटे में दोनों वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
बदमाशों की तलाश में जुटी टीम
दरअसल, गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को कागज की गड्डी थमाकर 15 हजार रुपये लेकर भाग गए. वहीं, बैंक रोड पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यापारी के मुनीम की तलाशी लेकर एक लाख रुपये बदमाश उड़ा ले गए. बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने लोगों से मांगी मदद
वहीं पुलिस ने कोतवाली और चिलुआताल की घटना के बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज को मीडिया सेल के माध्यम से वायरल करा दिया है, जिसमें पुलिस ने लोगों से मदद करने की अपील की है. मदद करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, और उसे उचित इनाम भी देने की बात पुलिस ने कही है.
दरअसल, खूनीपुर निवासी सविता जालान घी की एजेंसी चलाती हैं. दुकान पर मुनीम का काम करने वाले विनय कुमार और सूरज गौड़ दुकान से 5.46 लाख रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने पहुंचे थे. बैंक के पास खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया, और तलाशी लेने लगे. इस दौरान बहाने बैग में रखे एक लाख रुपये निकाल लिए. बैंक में दाखिल होने के बाद, जब घटना की जानकारी हुई तो दोनों के होश उड़ गए बैग में पैसे नहीं थे. फोन पर सूचना दी.
वहीं दूसरी घटना मोहरीपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारी से लूट की है. मोहरीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में उनका पेंशन आता है. यहां बैंक से 15 हजार रुपये निकाल कर वह घर जा रहे थे. तभी मोहरीपुर चौराहे के पास मिले ठगों ने बातों में लगाकर कपड़े में लिपटी कागज की गड्डी देकर उनके पास रखे 15 हजार रुपये ले लिए. गोरखपुर में शुक्रवार को हुई यह दोनों घटना पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई हैं, क्योंकि दोनों ही घटना को एक घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया है.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप