Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में बेखौफ बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. डॉक्टर को बदमाशों ने गोलियों से पूरी तरह से छलनी कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. वारदात की जगह पर पहुंच कर उन्होंने छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, बदमाश अभी फरार हैं.
Also Read: यूपी बीजेपी संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री के नाम पर जल्द लगेगी मुहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को डॉक्टर शादाब गुलावठी नगर पालिका परिषद के पास स्थित अपनी क्लीनिक पर बैठे हुए थे. इसी दौरान चार बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए आए और डॉक्टर को गोलियों से छलनी कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. बदमाशों ने डॉक्टर पर करीब 30 राउंड फायरिंग की है. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में डॉक्टर को 24 गोलियां लगी हैं.
Uttar Pradesh | A person namely Dr. Shadab, who has been a dermatologist for 16 years was shot dead today in his clinic under the Gulaothi PS limits. As per our primary information, it was due to old enmity. Further probe is underway: Santosh Kumar Singh, SSP Bulandshahr pic.twitter.com/q5d4cidW03
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 8, 2022
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक डॉक्टर शादाब हैं, जो करीब 16 साल से त्वचा विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे थे. जैसे ही पुलिस को फायरिंग और हत्या की खबर मिली तो वह मौके पर पहुंच गई. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर की नाकाबंदी की गई है.