Loading election data...

बुलंदशहर में बदमाशों ने बीच बाजार डॉक्‍टर को 24 गोली मारकर की हत्‍या, मचा हड़कंप

रविवार को डॉक्टर शादाब गुलावठी नगर पालिका परिषद के पास स्थित अपनी क्लीनिक पर बैठे हुए थे. इसी दौरान चार बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए आए और डॉक्टर को गोलियों से छलनी कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2022 6:20 PM

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में बेखौफ बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. डॉक्टर को बदमाशों ने गोलियों से पूरी तरह से छलनी कर दिया. सूचना म‍िलते ही पुल‍िस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. वारदात की जगह पर पहुंच कर उन्‍होंने छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, बदमाश अभी फरार हैं.

Also Read: यूपी बीजेपी संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी, प्रदेश अध्‍यक्ष और संगठन मंत्री के नाम पर जल्‍द लगेगी मुहर
डॉक्टर पर करीब 30 राउंड फायरिंग की

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, रविवार को डॉक्टर शादाब गुलावठी नगर पालिका परिषद के पास स्थित अपनी क्लीनिक पर बैठे हुए थे. इसी दौरान चार बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए आए और डॉक्टर को गोलियों से छलनी कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. बदमाशों ने डॉक्टर पर करीब 30 राउंड फायरिंग की है. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में डॉक्टर को 24 गोलियां लगी हैं.


शहर की नाकाबंदी की गई

घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक डॉक्टर शादाब हैं, जो करीब 16 साल से त्वचा विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे थे. जैसे ही पुलिस को फायरिंग और हत्या की खबर मिली तो वह मौके पर पहुंच गई. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीड‍िया को बताया कि डॉक्टर की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर की नाकाबंदी की गई है.

Next Article

Exit mobile version