Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस-प्रशासन की हर संभव कोशिश के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. यहां बाइक सवार बेखौफ लुटेरों ने रविवार की रात शाहपुर क्षेत्र में 4 घंटे में 6 महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है. बदमाशों ने महिलाओं से पर्स और मोबाइल फोन की लूट की है. छीना झपटी के दौरान एक महिला को गंभीर चोट भी आई है.
फिलहाल, गोरखपुर की शाहपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही है. 4 घंटों में 6 लूट की घटनाओं को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को चैलेंज दिया है.
दरअसल, बोलियां कॉलोनी निवासी अनिल कुमार स्कूटी से अपनी पत्नी के साथ रविवार की रात लगभग 10 बजे सरस्वतीपुरम स्थित किराए के मकान पर जा रहे थे. अभी वह जेल रोड तिराहे के पास पहुंचे थे, तभी उनके पीछे से बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी पत्नी का पर्स लूट लिया. छीना झपटी के दौरान उनकी पत्नी डाली सिंह स्कूटी से नीचे गिर गई, जिससे उनका पैर फैक्चर हो गया. फिलहाल, बदमाश उनका पर्स लेकर फरार हो गए. अनिल ने बताया कि पर्स में मोबाइल व रुपए थे.
दूसरी घटना जीतपुर दरगहिया निवासी बलविंद्र प्रसाद भारती के साथ लूट की है. भारती प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. रविवार की रात लगभग 9:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से ससुराल से घर जा रहे थे. जब वह संगम चौराहे के पास पहुंचे थे तभी बदमाशों ने उनकी पत्नी का पर्स लूट लिया. ऐसे ही एक घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल हकीम नंबर 2 चुन्नीपुर निवासी रुचि गौण के साथ रविवार की शाम हुई. पादरी बाजार में वह सामान लेने गई थीं इसी दौरान बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया.
वहीं, शाहपुर थाना क्षेत्र के मानस विहार कॉलोनी निवासी सीमा श्रीवास्तव का उनके घर के पास ही बदमाशों ने पर्स झपट लिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि, पर्स में रुपए और दो मोबाइल फोन थे. वहीं शाहपुर क्षेत्र के धर्मपुर गीता वाटिका निवासी रीना एलियंट का बाइक सवार बदमाशों ने गुलरिया के शगुन मैरिज हॉल के पास पर्स लूट लिया, जिसमें उन्होंने रुपए मोबाइल फोन और घर की चाबी रखी थी. बदमाशों ने संगम चौराहे के पास रात 7 बजे महाराजगंज जिले के निचलौल की रहने वाली प्रियंका देवी का मोबाइल फोन लूट लिया.
वहीं इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बदमाशों की तलाश चल रही है सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. बताते चलें गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में लूट की अधिकतर वारदात होती है. अगर जनवरी से अब तक की बात करें तो इस वर्ष 40 से अधिक लूट हो चुकी है, जिसमें सबसे अधिक घटना शहर की शाहपुर क्षेत्र में महिलाओं से हुई है. वर्ष 2021 में हुई घटना की तुलना में यह आंकड़ा कम जरूर है, लेकिन रविवार को ताबड़तोड़ हुई घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है.
रिपोर्टर– कुमार प्रदीप, गोरखपुर