Bareilly News: बरेली के फतेहगंज में नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच मे जुटी पुलिस

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के कस्बे में स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मगर, परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.

By Sohit Kumar | October 19, 2022 12:38 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के कस्बे में स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मगर, परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.

स्कूटी से आए बदमाशों ने मारी गोली

नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी आशीष शर्मा नगर पंचायत ऑफिस के पीछे मोबाइल टावर के पास फोन से बात कर रहा था. इसी दौरान टावर के पीछे वाली गली से दो नकाबपोश बदमाश स्कूटी से आ गए. उन्होंने युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट मे लगी. इससे युवक वहीं गिर गया.

घायल युवक की हालत नाजुक

गोली की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए. उन्होंने घायल के परिजनों को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की हालत नाजुक बताई गई है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गोली कांड की सूचना पर सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

Also Read: UP: पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो किया चाकू से हमला, बचाने आई मां को भी नहीं बख्शा, कर दी हत्या
तहरीर मिलने के बाद दर्ज होगी FIR

वहीं, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार नकाब पहने हुए थे. बदमाश गली में चक्कर काटते हुए देखे गए थे, लेकिन उनकी पहचान नहीं सकी. लोगों ने बताया कि करीब तीन साल पहले मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती के परिजनों ने इसका विरोध किया, तो आशीष ने युवती के भाई को गोली मार दी थी. इसमें आशीष जेल भी गया था. इंस्पेक्टर फतेहगंज ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version