Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में खुराफाती बार-बार माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हैं. मगर पुलिस की सक्रियता से मामला शांत हो जाता है. शनिवार को एक बार फिर शहर की शांति को भंग करने की कोशिश की गई. हालांकि, लोगों ने शांति का परिचय देते हुए माहौल को सामान्य रखा.
इस बार हाफिजगंज थाना क्षेत्र के हरहरपुर मटकली गांव के पास कब्रिस्तान में स्थित हजरत सय्यद बाबा की मजार की दीवार में लगी शीशों को तोड़ दिया. इसके साथ ही मजार से चादर हटा दी. शनिवार को लोग कब्रिस्तान के पास से गुजरे. इसके बाद भीड़ जुट गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने लोगों को शांत कर क्षतिग्रस्त मजार की मरम्मत कराई. इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बरेली-पीलीभीत रोड स्थित हाफिजगंज थाना क्षेत्र के हरहरपुर मटकली में कब्रिस्तान में हजरत सय्यद बाबा का मजार है. शुक्रवार रात किसी खुराफाती मजार की दीवार में लगी शीशों को तोड़ दिया. इसके साथ ही चादर हटाने के बाद दीवार भी क्षतिग्रस्त कर दी. इससे शनिवार को भीड़ लग गई. लोगों ने शांति का परिचय दिया. उन्होंने हाफिजगंज पुलिस को सूचना दी. कोतवाल अजीत प्रताप सिंह बड़ी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया. इसके बाद मजार की मरम्मत कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
हरहरपुर मटकली गांव से कुछ दूरी पर कब्रिस्तान में एक मजार है. उसका कुछ हिस्सा छतिग्रस्त कर दिया गया था. उसकी मरम्मत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही खुराफातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जाएगा. मामला पूरी तरह से शांत है.अजीत प्रताप सिंह, कोतवाल, हाफिजगंज
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद