Loading election data...

34 देशों की सुंदरियों ने किया ताजमहल का दीदार, म‍िस सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट में ले रहीं भाग

मिस सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट में भाग ले रहीं 34 देशों की सुंदरियां बुधवार सुबह ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची. इस दौरान उनके साथ भारतीय सुंदरी सोनिया मंसूर भी मौजूद थी. सोनिया मनसूर ही इन सभी सुंदरियों को यहां पर लेकर आई थी. उनके साथ इवेंट टीम के फोटोग्राफर और अन्य स्टाफ भी मौजूद था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2022 5:59 PM

Miss Supermodel Worldwide 2022: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर मॉडलिंग कंपटीशन में भाग ले रहे 34 देशों की सुंदरियों ने फोटो शूट करवाया. इस दौरान उन्होंने ताजमहल में कई वीडियो रील्स भी बनाए और ताजमहल की खूबसूरती का जीभर के दीदार किया.

चेक‍िंग में उतरवा द‍िए गए क्राउन

मिस सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट में भाग ले रहीं 34 देशों की सुंदरियां बुधवार सुबह ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची. इस दौरान उनके साथ भारतीय सुंदरी सोनिया मंसूर भी मौजूद थी. सोनिया मनसूर ही इन सभी सुंदरियों को यहां पर लेकर आई थी. उनके साथ इवेंट टीम के फोटोग्राफर और अन्य स्टाफ भी मौजूद था. 34 सुंदरियों को लेकर आए इवेंट कंपनी के प्रेसीडेंट संदीप कुमार ने बताया कि हर साल इवेंट होने पर उसमें चुनी गई सुंदरियों को हम ताजमहल लेकर आते हैं. लेकिन सुंदरियों के सिर पर सजे हुए क्राउन को इस बार चेकिंग में उतरवा दिया गया और उसकी जांच के बाद ही हमें एंट्री मिली.


खूबसूरती की काफी तारीफ की

ताजमहल का दीदार करने पहुंची सभी सुंदरियों ने ताजमहल की खूबसूरती की काफी तारीफ की. उनका कहना था कि आज से पहले उन लोगों ने सिर्फ ताजमहल के बारे में सुना था लेकिन आज उसकी खूबसूरती का दीदार भी कर लिया. यह उतना ही खूबसूरत है जितना लोग अपने शब्दों में बयान करते हैं. ताजमहल का दीदार करने वाली सुंदरियां बेलारूस, भूटान, इस्टोनिया, रूस, फिनलैंड, फ्रांस, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, म्यांमार, नीदरलैंड, फिलीपींस, श्रीलंका, थाईलैंड, बांग्लादेश आदि देशों से आई थी.

Also Read: Chamki At Taj: गरजती बिजली और घुमड़ते बादल के चलते ताजमहल की चमकी हो गई ‘धुंधली’, मायूस हो गए 400 पर्यटक

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version