Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने UP BEd काउंसलिंग के लिए जारी की गाइड लाइन, पढ़ें नियम

M.J.P. Rohilkhand University: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए गाइड लाइन जारी कर गी है. नए नियमों के अनुसार, अब सीट आवंटित न होने पर कॉलेज को फीस लौटानी होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को बैंक खाता संख्या, नाम और पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी.

By Sohit Kumar | September 29, 2022 9:32 AM

Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (M.J.P. Rohilkhand University) ने यूपी बीएड 2022 की काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित करने के बाद गाइड लाइन भी जारी कर दी है. गाइड लाइन के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों को पहली काउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं हो पाती हैं, तो उन्हें कॉलेजों को पूल काउंसलिंग तक अग्रिम शुल्क (फीस 5 हजार रूपये) लौटानी होगी.

30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी काउंसलिंग

इसके लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करते समय बैंक खाता संख्या, नाम और पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी. उत्तर प्रदेश के 2450 कॉलेजों में 2.4 लाख सीटों के लिए काउंसलिंग 30 सितंबर से शुरू होगी. यह 28 अक्टूबर तक चलेगी. रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग 4 चरणों में कराने का फैसला लिया है.

मार्कशीट की मूल कॉपी करनी होगी अपलोड

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मार्कशीट की मूल कॉपी अपलोड करने को कहा है. अगर, अभ्यर्थी लॉगिन और पासवर्ड भूल गए हैं, तो नए सिरे से वेबसाइट पर जाकर नया जेनरेट भी कर सकते हैं. संस्कृत महाविद्यालयों में एडमिशन के लिए यदि अभ्यर्थी के पास स्नातक के तीनों में संस्कृत सब्जेक्ट रहा है, तो अभ्यर्थियों को हां का चयन करना होगा. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.

कंट्रोल रूम से होगा समस्याओं का समाधान

सीट आवंटन के लिए एक से अधिक कालेजों का चयन करें. जिससे आवंटन अस्वीकृत ना हो सके. इसके साथ ही रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग की समस्याओं को दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी में कंट्रोल रूम बनाने का फैसला लिया है. यह गुरुवार शाम से काम करने लगेगा. कंट्रोल रूम में 2 टीचर की तैनाती होगी. इसका नंबर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दर्ज हो जाएगा.

4 चरणों के लिए ऐसे होगी काउंसलिंग

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने 4 चरणों में काउंसलिंग कराने का फैसला लिया है. पहला चरण 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें एक से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रथम चरण में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कॉलेजों का चयन 8 अक्टूबर तक कर सकेंगे. 9 अक्टूबर को सीट अलॉट हो जाएगी.

दूसरे और तीसरे चरण की काउंसलिंग

इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 9 से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे. 14 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन और 15 अक्टूबर को सीटों का एलाटमेंट किया जाएगा. दूसरे चरण में 75001 से 200000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि तीसरे चरण की काउंसलिंग में 200001 से 350000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके तहत रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा. 20 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन और 21 अक्टूबर को सीट आवंटित कर दी जाएगी.

चौथे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

चौथे चरण में 350001 से लेकर बाकी सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल होंगे. रजिस्ट्रेशन 21 से 26 अक्टूबर तब चलेंगे. 27 अक्टूबर को कॉलेजों का चयन होगा और 28 अक्टूबर को सीट एलॉटमेंट कर दी जाएंगी.

Also Read: Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में 25 साल बाद महात्मा ज्योतिबा फुले पर रिसर्च एंड स्टडी

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version