23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ महीने पहले शुरू हुआ पुल धंसा, सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने उठाये सवाल

डॉ.पल्लवी पटेल ने सरकार में डिप्टी सीएम केशव मौर्या को सिराथू से शिकस्त दी है. इसके बाद से ही वह लगातार सिराथू में फैले भ्रष्टाचार को निशाना बना रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने जो वीडियो वायरल किया है, उसमें वह अपने समर्थकों और सिराथू की जनता के साथ हैं.

Prayagraj: सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल का एक वायरल वीडियो बहुत चर्चा में है. वह अपने समर्थकों के साथ एक नवनर्मित पुल पर हैं. दावा किया जा रहा है कि इस पुल का उद्घाटन नौ महीने पहले ही हुआ था. अब पुल एक छोर पर धंस गया है. धंसे हुये हिस्से को बालू की बोरियों से बराबर किया गया है. जिससे कोई दुर्घटना न हो. विधायक पल्लवी पटेल ने इसी का वीडियो बनाकर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

नौ महीने पहले हुआ था पुल का उद्घाटन

डॉ. पल्लवी पटेल ने ट्विटर पर पुल का वीडियो डालकर लिखा है कि सिराथू की जनता 300 करोड़ का हिसाब मांगने आयी है. पुल बना और 9 महीने पहले उद्घाटन हुआ. पुल इतना धंस गया कि मिट्टी की बोरियों से भ्रष्टाचार पर लीपापोती की जा रही है. उन्होंने लिखा है कि दोनों तरफ से पुल दरक रहा है. जगह-जगह से उखड़ रहा है और जनता अपने पैसे की लूट का तमाशा देखने को मजबूर है.

भ्रष्टाचार को छिपाने का आरोप

गौरतलब है कि डॉ.पल्लवी पटेल ने सरकार में डिप्टी सीएम केशव मौर्या को सिराथू से शिकस्त दी है. इसके बाद से ही वह लगातार सिराथू में फैले भ्रष्टाचार को निशाना बना रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने जो वीडियो वायरल किया है, उसमें वह अपने समर्थकों और सिराथू की जनता के साथ हैं. वह पुल के स्थान पर पहुंचती हैं और दिखाती हैं कि किस तरह भ्रष्टाचार को छिपाया जा रहा है. वह स्वयं अपने हाथ से गड्ढे को ढंकने के लिये डाली गयी बोरियों को हटाते हुये दिख रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें