12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतौली जाने से रोके गये नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया, लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने का हवाला देकर पुलिस ने रोका

विधायक मदन भैया शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र खतौली जा रहे थे. वह मुजफ्फर नगर की सीमा पर भांगेल चौकी के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें भारी पुलिस बल ने रोक लिया. मदन भैया को रोकने के लिये दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर भारी पुलिस बल मौजूद था.

Khatauli News: खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को पुलिस ने उनके विधानसभा क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया है. दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर भांगेल चौकी के पास मदन भैया को रोका गया. मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग की गयी थी. कई घंटे की बहस के बाद मदन भैया को पुलिस ने वापस लौटा दिया गया है. खतौली विधायक मदन भैया कहना है कि वह इस मामले को शपथ लेने के बाद सदन में उठाएंगे.

भारी पुलिस बल के साथ ब्लॉक की मुजफ्फर नगर सीमा

विधायक मदन भैया शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र खतौली जा रहे थे. वह मुजफ्फर नगर की सीमा पर भांगेल चौकी के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें भारी पुलिस बल ने रोक लिया. मदन भैया को रोकने के लिये दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर भारी पुलिस बल मौजूद था. मदन भैया ने जब पुलिस से उन्हें रोकने का कारण पूछा तो बताया गया कि उनके खतौली जाने से लॉ एंड आर्डर बिगड़ सकता है.

Also Read: UP: पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज, चर्चित डकैत रहे ददुआ के हैं भाई
केंद्र सरकार के मंत्री पर लगाया आरोप

मदन भैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह लोकतंत्र में पहली बार देख रहे हैं कि नवनिर्वाचित विधायक को उसके चुनाव क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर का बहाना करके रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में एक मंत्री के इशारे पर रोका जा रहा है. वह इस मामले को सदन में उठाएंगे. लोकतंत्र में आस्था रखने वाला हर व्यक्ति इस कार्रवाई से आश्चर्यचकित है. मौके पर मौजूद डिप्टी एसपी राकेश कुमार और एसडीएम से उन्होंने जब रोके जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि खतौली जाने से लॉ एंड आर्डर खराब हो जाएगा.

ट्वीट करके दी खतौली जाने से रोकने की जानकारी

मदन भैया ने ट्वीट करके लिखा है कि जब अपने क्षेत्र खतौली के लिए रवाना हुए, तो सरकार निर्देशित पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में मेरा जाना वर्जित किया गया. यह कह कर कि मेरे आगमन से क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा पूछना चाहता हूं, अगर एक विधायक को ही उसके क्षेत्र में जाने से रोका जाएगा तो जनता की सेवा करेगा कौन ?

लोकतंत्र का उपहास

उन्होंने ट्वीट किया ‘यह लोकतंत्र का उपहास नहीं तो और क्या है ? चुनाव में शासन-प्रशासन का जो रवैया था, वो खतौली के साथ साथ पूरे देश-प्रदेश की जनता ने देखा था. लेकिन सरकार की इतनी तानाशाही के बावजूद जनता ने फैसला हमारे यानी गठबंधन के पक्ष में सुना कर जीत दिलाई. अब हमें खतौली में जाने से रोका जा रहा है.’

देश का कौन सा कानून जिसमें जन प्रतिनिधि को क्षेत्र में जाने से रोका जाए

मदन भैया ने ट्वीट में लिखा है कि नवनिर्वाचित विधायक मदन भैय्या उत्तर प्रदेश पुलिस ने ये कहकर खतोली मे प्रवेश करने से रोकदिया कि आपके आने से क्षेत्र की कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी. इस देश का कौन सा कानून है, जिसमें ये लिखा है कि जनप्रतिनिधि के क्षेत्र मे जाने से क़ानून व्यवस्था बिगड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें