बरेली में सपा का कुनबा बढ़ाने में दम लगाएंगे MLA महबूब अली, सदस्यता के बहाने लोकसभा सीट पर निगाह, पढ़ें

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी का विस्तार करने का मन बना लिया है, और इसके लिए कुनवा बढ़ाओ अभियान के तहत आम आदमी को सपा से जोड़ने के लिए 72 दूत (खास नेताओं) को जिलों का प्रभारी बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2022 7:34 AM

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुनवा बढ़ाओ अभियान के तहत आम आदमी को सपा से जोड़ने के लिए 72 दूत (खास नेताओं) को जिलों का प्रभारी बनाया है. इसमें पार्टी के सीनियर नेताओं को प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया था. बरेली में कुनबा बढ़ाने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री और अमरोहा के विधायक महबूब अली को दी गई है. वह बुधवार यानी आज दोपहर को बरेली सपा कार्यालय पर पहुंचेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी सपा

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को उम्मीद के मुताबिक सीट नहीं मिली थी. जिसके चलते अखिलेश यादव वर्ष 2017 की तरह वर्ष 2022 में भी सत्ता हासिल करने से चूक गए.नमगर, अब अखिलेश यादव के दूतों ने अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में दौरे शुरू कर दिए हैं. संगठन के नेताओं के साथ एक-एक कर बात करने की तैयारी है. इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ने की जिम्मेदारी दी जाएगी. जिससे लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज की जा सके.

2024 की तैयारियों को परखेंगे सपा नेता

सपा नेता सदस्यता अभियान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को परखेंगे. सपा के लखनऊ कार्यालय के सूत्रों की मानें, तो इस अभियान के साथ ही लोकसभा कैंडिडेट चयन के काम को लेकर भी विधानसभा स्तर पर बातचीत करने की तैयारी है. इसके बाद संभावित नाम की रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे. सपा मजबूत दावेदारी वाली सीटों पर फोकस कर रही है.

 बरेली की इन सीटों पर रहेगा जोर

उनका मानना है कि, 2024 लोकसभा में अधिक से अधिक सीट जीती जा सकें. 2019 में सपा ने बसपा के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था.इस चुनाव में सपा ने 5 और बसपा ने 10 लोकसभा सीट जीती थीं. मगर, इस बार सपा किसी भी दल से सियासी गठबंधन करने के मूड में नहीं है. विधानसभा चुनाव 2022 सपा मजबूती से लड़ी थी. कई सीट 2- 2 हजार मतों के अंतर से हारी हैं. ऐसी सीटों पर अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने पर जोर है.

बरेली के बहेड़ी विधानसभा से विधायक अताउर्रहमान को श्रावस्ती और पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव को पीलीभीत जिले की सदस्यता का प्रभारी बनाया है.यह दोनों नेता भी अपने -अपने जिलों में सपा का कुनबा बढ़ाने की कोशिश में जुट गए हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version