23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC डॉ जयपाल सिंह व्यस्त को BJP से हरी झंडी का इंतजार, सपा से शिवप्रताप फाइनल, जानें कब से होंगे नामांकन

बरेली और मुरादाबाद एमएलसी सीट के लिए नामांकन 5 जनवरी से बरेली मंडलायुक्त कार्यालय में होंगे. मगर, मतदान 30 जनवरी को हैं. नामांकन की तैयारियां कमिश्नरी में शुरू हो चुकी हैं. सपा बरेली मुरादाबाद एमएलसी सीट से प्रत्याशी की घोषणा काफी पहले कर चुकी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) की पांच सीटों के लिये चुनाव की घोषणा हो चुकी है. बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट के लिए नामांकन 5 जनवरी से बरेली मंडलायुक्त (कमिश्नर) कार्यालय में होंगे. मगर, मतदान 30 जनवरी को हैं. नामांकन की तैयारियां कमिश्नरी में शुरू हो चुकी हैं. सपा बरेली मुरादाबाद एमएलसी सीट से प्रत्याशी की घोषणा काफी पहले कर चुकी है. यहां से एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह यादव को टिकट दिया गया है.

12 फरवरी को खत्म होगा कार्यकाल

हालांकि, इस सीट से भाजपा के एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त हैं. मगर, भाजपा ने उनका टिकट फाइनल नहीं किया है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन स्नातक खंड और 2 खंड शिक्षक विधान परिषद का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है. इससे पहले ही चुनाव का एलान किया गया है, जिससे निर्धारित समय पर चुनाव संपन्न हो सके.

5 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना

भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की पांच सीटों के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इन सीटों में स्नातक, जिनके निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी होगी और इसके बाद नामांकन शुरू हो जाएगा. 05 एमएलसी सीट के लिए नामांकन 12 जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे. 16 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकते हैं.

Also Read: UP Nikay Chunav: सियासी दलों के संगठन में होगा बदलाव, निकाय चुनाव आगे बढ़ते ही पद पाने की जोड़-तोड़ शुरू
इनका खत्म होगा कार्यकाल, काउंटिंग 2 फरवरी को

एमएलसी चुनाव की मतगणना 2 फरवरी को होगी. इसमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरूण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल शामिल हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें