Lucknow News: आजमगढ़-मऊ स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षत्र से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी यशवंत सिंह को भाजपा ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है. उनके खिलाफ अपने बेटे विक्रांत सिंह (रिंशु) को निर्दल चुनाव लड़ाने व प्रचार-प्रसार करने की शिकायत जिला एवं क्षेत्र से मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस संबंध में जारी पत्र में भाजपा की ओर से कहा गया है कि जिला एवं क्षेत्र से मिली नकारात्मक रिपोर्ट को प्रदेश अध्यक्ष ने संज्ञान में लेने के बाद यह फैसला किया है.
दरअसल, आजमगढ़-मऊ स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अरुण कुमार यादव के विरुद्ध अपने बेटे विक्रांत सिंह उर्फ रिशू को चुनाव लड़ाना भाजपा एमएलसी यशवंत सिंह को भारी पड़ गया. संठगन ने उन्हें छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. इस लिहाज से पूर्वांचल में भाजपा की ओर से यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. एमएलसी यशवंत सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, एमएलसी चुनाव में भाजपा ने फूलपुर के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया तो यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह उर्फ रिशु ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया था. शुरुआत में लग रहा था कि विक्रांत पर्चा वापस ले लेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद स्थानीय स्तर से जब शिकायतें भाजपा प्रदेश संगठन को मिली तो यह कार्रवाई की गई.