Loading election data...

UP में मंकीपॉक्स? शाहजहांपुर में मिला संदिग्ध मरीज, बच्चे के शरीर में दिखे फफोले, रिपोर्ट का इंतजार

शाहजहांपुर में मंकीपाक्स के लक्षणों वाले संदिग्ध मरीज को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है. हालांकि अभी इन लक्षणों को पूरी तरह से मंकीपॉक्स नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि मरीज का सैंपल जांच के लिए नासिक भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी क्या है इसकी पुष्टि हो सकेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2022 9:04 AM

Lucknow News: देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने शासन-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारत में मंकीपॉक्स के अब तक कुल 9 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच यूपी से भी एक डरा देने वाली खबर सामने आई है. शाहजहांपुर में एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले इस मरीज को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है. हालांकि, अभी इन लक्षणों को पूरी तरह से मंकीपॉक्स नहीं कहा जा सकता, क्योंकि मरीज का सैंपल जांच के लिए नासिक भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी क्या है इसकी पुष्टि हो सकेगी.

रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी पुष्टि

दरअसल, मामला कांट के सरथौली गांव का है, जहां एक छह साल के बच्चे को पहले बुखार आया फिर शरीर में फफोले उभरने लगे. परिजनों ने बच्चे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. बच्चे के शरीर पर फफोले देखते ही डॉक्टर अलर्ट हो गए. आनन-फानन में बच्चे को एक अलग वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उसका सैंपल लिया गया. फिलहाल, जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही बीमारी स्पष्ट हो सकेगी. अभी इन लक्षणों को मंकीपॉक्स नहीं कहा जा सकता. फिलहाल डाक्टरों ने बच्चे का उपचार शुरू कर दिया है.

Also Read: Monkeypox: एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैल सकता है मंकीपॉक्स, जानें वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
मंकीपॉक्स के लक्षण

मंकीपॉक्स के लक्षण के बारे में बात करें तो- किसी भी व्यक्ति को बार-बार तेज बुखार आना या फिर पीठ और मांसपेशियों में दर्द महसूस होना. त्वचा पर दानें और चकत्ते उभरना. शरीर में बार-बार खुजली की समस्या होना. सुस्ती आना, गला खराब होना और बार-बार खांसी आना. आदि मंकीपॉक्स वायरस की शुरुआती लक्षण हैं.

Also Read: Monkeypox: मंकीपॉक्स से जुड़ी इन गलतफहमी से बचना काफी जरूरी, जानें क्या हैं वायरस की हाई रिस्क एक्टिविटीज

Next Article

Exit mobile version