Kanpur News: केरल में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में अलर्ट जारी कर दिया है. बाहर से आने वाले लोगों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी और निजी अस्पतालों में मंकीपॉक्स का मरीज सामने आने पर तत्काल सीएम को सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से भी मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों की सूचना देने की अपील की है. कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग से हमकों जानकारी मिली, हम लोगों ने मंकीपॉक्स के लिए एक विशेष 15 बेड का वार्ड तैयार कर दिया है.
उन्होंने बताया कि यह बेड कोविड-19 वार्ड को कन्वर्ट करके बनाया गया है. इसमें अलग से 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है. वहीं प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि जिस तरह से मंकीपॉक्स के लक्षण हैं, उसे देखते हुए हम लोगों ने सीएमओ को पत्र लिखकर किट्स की मांग की है. जैसे ही हम लोगों को मंकीपॉक्स वायरस की जांच करने की किट मिल जाती है, माइक्रोबायोलॉजी लैब में इसकी जांच शुरू कर देंगे.
वहीं कानपुर सीएमओ डॉ. आलोक रंजन का कहना है कि कानपुर में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है. कानपुर में बाहर से लोगों का आना जाना रहता है. इसे देखते हुए सतर्कता के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही हम लोगों ने कोरोना के साथ-साथ हवाई अड्डे पर रैंडम टेस्ट अभियान भी शुरू करने का फैसला किया है. इससे बाहर से आने वालों की पूरी जानकारी ली जाएगी. साथ ही उनके सैंपल भी लिए जाएंगे.
Also Read: Monkeypox: क्या होता है मंकीपॉक्स, कैसे फैलती है यह बीमारी? जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाय
रिपोर्ट- आयुष तिवारी