Monsoon In Jharkhand : मानसून की लगातार बारिश से दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों को जोड़ने वाले एनएच-75 पर चलना हुआ मुश्किल, गढ़वा में सड़कों पर बड़े गड्ढे से हादसे के शिकार हो रहे लोग
Monsoon In Jharkhand, गढ़वा न्यूज (जितेंद्र सिंह) : झारखंड के गढ़वा जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मानसून की बारिश ने जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 75 की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. बारिश के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसमें पानी भर गया है. इसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
Monsoon In Jharkhand, गढ़वा न्यूज (जितेंद्र सिंह) : झारखंड के गढ़वा जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मानसून की बारिश ने जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 75 की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. बारिश के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसमें पानी भर गया है. इसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
गढ़वा से रेहला 10 किलोमीटर एनएच- 75 की हालत पहले से ही खराब थी. इसके बाद लाखों रुपए खर्च कर उसकी मरम्मत भी कराई गई थी, लेकिन हालात वैसे ही हैं. इसी तरह गढ़वा से मेराल, रमना, नगर उंटारी तथा नगर उंटारी से विंढमगंज उत्तर प्रदेश के बॉर्डर तक एनएच 75 की सड़क है. बारिश के बाद इन सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है. जिस पर बड़े वाहनों को तो छोड़ ही दें, दो पहिया वाहन का चलना भी काफी मुश्किल हो गया है.
गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा मोड़, चिनिया मोड़, चेतना आदि स्थानों पर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि गढ़वा जिला मुख्यालय पांच राज्यों से जुड़ा हुआ है. इनमें छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार एवं झारखंड की राजधानी रांची शामिल है. इसके अलावा गढ़वा से दिल्ली के लिए भी बस खुलती है. बताया जाता है कि दर्जनों अंतरराज्यीय बसें गढ़वा से खुलती हैं, लेकिन जो स्थिति अभी बनी हुई है उसमें बसों के परिचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra