UP Weather Update: लखनऊ में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानिए अपने जिले का हाल

UP Weather Update: लखनऊ में आज रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 1:09 PM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही आसमान में बादलों की लुकाछिपी का सिलसिला जारी रहा, हालांकि, दोपहर के 12 बजे के बाद आसमान में काली घटा छा गई, और तब से अब तक रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बारिश के साथ हवा चलने से राजधानी का मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया, जिसका असर अब दिखने लगा है.

मौसम विभाग ने गुरुवार को वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

इसके अलावा अंबेडकर नगर, अमेठी, रायबरेली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फैजाबाद, सुल्तानपुर और इन जिलों से सटे इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं दूसरी ओर राज्य में गंगा, यमुना, चंबल समेत अन्य नदियों में बाढ़ का पानी आने से आस-पास के गांव जलग्रस्त हो गए हैं. राज्य के करीब 22 जिलों में 2.4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

Next Article

Exit mobile version