Loading election data...

UP MLC Election 2022: मुरादाबाद-बिजनौर के 12 केंद्रों पर मतदान संपन्न, 12 अप्रैल को आएंगे परिणाम

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (MLC) की मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होकर शाम चार बजे तक चला. 12 अप्रैल को मुरादाबाद में मतगणना कराई जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 5:50 PM

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (MLC) की मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. एमएलसी चुनाव में सांसद, विधायक, एमएलसी, चैयरमेन, पार्षद, सभासद, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी और प्रधान ने मतदान किया.

मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर 97 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (MLC) की मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होकर शाम चार बजे तक चला. यहां कुल 97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. 12 अप्रैल को मुरादाबाद में मतगणना कराई जाएगी.

दो बजे तक 90 फीसदी मतदान

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (MLC) की मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. यहां दो बजे तक 90 फीसदी मतदान हो चुका है.

12 अप्रैल को मुरादाबाद में मतगणना

मतदान के लिए जिले में 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पोलिंग पार्टियां मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर चुकी हैं. मतदान के बाद मतपेटियां मुरादाबाद में जमा होंगी. 12 अप्रैल को मुरादाबाद में मतगणना कराई जाएगी.

एमएलसी चुनाव में मतदाता

  • महिला- 1283

  • पुरुष -1695

  • कुल -2978

सीसीटीवी कैमरों के जरिए हो रही निगरानी

मतदान को लेकर बिजनौर के जिलाधिकारी, उमेश मिश्रा ने बताया कि 10 ब्लॉक केंद्रों पर 12 मतदान केंद्र और 12 बूथों पर 2978 मतदाता वोटिंग करेंगे. प्रत्येक बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई. इसके अलावा पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी नजर है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version