17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moradabad Chunav 2022: मुरादाबाद में 67.26 फीसदी मतदान,10 मार्च को 66 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Moradabad Election 2022 Second Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मुरादाबाद की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला.

लाइव अपडेट

मुरादाबाद में 6 बजे तक 67.26 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 67.26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

मुरादाबाद की 6 विधानसभाओं पर मतदान का विवरण

  • मुरादाबाद नगर विधानसभा- 60.59 फीसदी मतदान

  • मुरादाबाद देहात विधानसभा- 64.52 फीसदी मतदान

  • कांठ विधानसभा- 70.40 फीसदी मतदान

  • बिलारी विधानसभा- 65.44 फीसदी मतदान

  • कुंदरकी विधानसभा- 68.76 फीसदी मतदान

  • ठाकुरद्वारा विधानसभा- 73.84 फीसदी मतदान

मुरादाबाद में 5 बजे तक 64.88 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 64.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर एक बार फिर आरोप लगाया है. पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि विधानसभा क्षेत्र-28 मुरादाबाद नगर के मुगलपुरा में प्रशासन भाजपा के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मतदान कराने का दबाव बना रहा है.

मुरादाबाद में पथराव के बाद चले लाठी-डंडे

मुरादाबाद में चुनाव के दौरान पथराव की खबर सामने आई है. जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट के मैनाठेर में नानकार प्राथमिक पाठशाला बूथ का ये मामला है, जहां सपा और बसपा के समर्थकों में विवाद के बाद लाठी-डंडे चल गए. पथराव से क्षेत्र में भगदड़ मच गई.

मुरादाबाद में 3 बजे तक 56.04 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा सीट पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक 56.04 फीसदी मतदान हो चुका है.

समदा रामसहाय मजरा में चुनाव का बहिष्कार

मुरादाबाद के समदा रामसहाय मजरा में चुनाव का बहिष्कार किए जाने की खबर सामने आई है. मुरादाबाद 29 विधानसभा में अबतक नहीं वोट नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने विकास ना होने पर वोट नहीं डाला. बूथ संख्या 127 पर 1 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा. एआरओ-BDO ग्रामीणों को समझाने नाकाम साबित हुए.

सपा ने मुरादाबाद में फर्जी वोटिंग को लेकर किया ट्वीट

मुरादाबाद में विधानसभा चुनाव लगातार जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद नगर विधानसभा-28, बूथ-33, 36 पर फर्जी वोटिंग के दावे के साथ ट्वीट किया है. पार्टी ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे।

यूपी में दूसरे चरण में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग ने ट्वीट कर बताया, दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों की 55 विधानसभा सीटों पर अपराह्न 01 बजे तक कुल औसतन मतदान 39.07% रहा.

मुरादाबाद में 1 बजे तक 25.99 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा सीट पर सुबह 7 बजे से 1 बजे तक 25.99 फीसदी मतदान हो चुका है.

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

कानपुर देहात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते बल्कि उत्तर प्रदेश में अब शानदार कावड़ यात्रा निकलती है, कोई उनकी यात्रा को रोकने का दुस्साहस नहीं कर सकता. अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं. जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है.

मुराबाद में ड्रोन की मदद से की जा रही निगरानी


एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि, 'हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है. हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं.'

समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर लगाए आरोप

समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद जिले में प्रशासन द्वारा वोटरों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पार्टी ने वीडियो ट्विट कर लिखा, 'जनपद की नगर विधानसभा-28, मुगलपुरा में प्रशासन सत्ता के दबाव में वोटरों पर दबाव बना रहा है. सपा कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है. चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले.'

मुरादाबाद में 11 बजे तक 25.99 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा सीट पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 25.99 फीसदी मतदान हो चुका है.

मुरादाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है मतदान

मुरादाबाद जिले में आज सुबह से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. लोग लगातार मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं. इस दौरान युवाओं में भी काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है.

खराब EVM को बदला गया

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी के मुताबिक, दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए 7 बजे से 9 बजे तक 9.45% मतदान हुआ है. सभी जगहों पर मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा है. जिन जगहों पर EVM खराब होने की सूचना मिली थी वहां पर EVM को बदल दिया गया है.

मुरादाबाद में 9 बजे तक 10.3 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा सीट पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 10.3 फीसदी मतदान हो चुका है.

कांठ विधानसभा सीट पर इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर

मुरादाबाद जिले की कांठ विधानसभा सीट से बीजेपी ने राजेश कुमार सिंह (चुन्नू) को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने कमाल अख्तर और बसपा ने आफाक अली खान और कांग्रेस ने मोहम्मद इसरार सैफी को प्रत्याशी बनाया है.

मुरादाबाद में करीब एक लाख 28 हजार नए मतदाता

मुरादाबाद में 2022 के विधानसभा चुनाव में इस बार करीब एक लाख 28 हजार नए मतदाता जुड़े हैं. नए मतदाता में काफी उत्साह देखा जा रह है.

मुरादाबाद में 2673 बूथों पर जारी है मतदान

मुरादाबाद विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. जनपद की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिले के 66 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. जिले को 211 सेक्टरों में एवं 24 ज़ोन में बांटा गया. जिलेभर में 2673 बूथों बनाए गए हैं. जनपद में कुल 23,78,346 मतदाता हैं. बूथों पर सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम है

जिले के सभी 1138 मतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ तैनात

मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सीपीएमएफ जिले के सभी 1138 मतदान केंद्रों पर तैनात है. हमने पुलिस कंट्रोल रूम के अलावा एक कॉल सेंटर भी बनाया है. हमने पुलिस अधिकारियों को घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश दिया है:

मुरादाबाद नगर सीट पर वोटिंग के लिए पहुंचे लगे लोग

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. जिले की मुरादाबाद नगर सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. यहां लोग सुबह से ही मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं

9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान

आज प्रदेश में जिन 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें- नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, बेहट, नकुड़, नजीबाबाद, नूरपुर, कांट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, रामपुर मनिहारनपुर, गंगोह, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, बिलारी, चंदौसी, असमोली, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, सहारनपुर, ददरौली, बिलसी, बदायूं, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, संभल, सुर, चमरौआ, मीरागंज, भोजीपुरा, दातागंज, बहेरी,बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बिलासपुर, रामपुर और शेखपुर शामिल हैं.

मुरादाबाद में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा.

इन 10 मार्च को आएंगे परिणाम

मुरादाबाद जिले में 6 विधानसभाएं हैं. जिले की सभी विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण चरण में वोटिंग होगी. बिलारी, कुंदरकी, मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण, ठाकुरद्वारा और कांठ सीट पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जिसके परिणाम 10 मार्च को आएंगे.

जिले में कुल 1080 क्रिटिकल और 80 बल्नरेबल बूथ

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट सहित की गाड़ी में जीपीएस लगाए गए हैं। कुल 1345 पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जिले में कुल 1080 क्रिटिकल और 80 बल्नरेबल बूथ है. इन सभी पर वेब कास्टिंग कराई जा रही है.

24 घंटे कंट्रोल रूम चालू रहेगा

विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी मुस्तैद हो गए हैं. अलग-अलग डेस्क पर तैनात 10 से अधिक कर्मचारी चुनाव से जुड़ी कॉल रिसीव करेंगे. 24 घंटे कंट्रोल रूम चालू रहेगा. जिला मुख्यालय के अलावा तहसील मुख्यालय पर भी इस बार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का लाइव वेबकास्ट

चुनाव के दौरान 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। कैमरों के माध्यम से इसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाएगा।

20 मिनट में  बदली जाएंगी खराब मशीनें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम होती है। शिकायत मिलने पर अधिकतम 20 मिनट के अंदर उसे बदल दिया जाता है। पहले चरण के चुनाव में भी 20 मिनट से अधिक देर तक किसी भी केंद्र पर चुनाव प्रभावित नहीं हुआ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें