बरेली में मुरादाबाद के सिपाही और एंबुलेंस चालक ने किया सुसाइड, परिवारों में मच गया कोहराम
बरेली के सुभाषनगर थानाक्षेत्र के बदायूं रोड स्थित इंदिरापुरम कॉलोनी के पास रहने वाले वीरेंद्र प्रताप सिंह 2015 बैच का सिपाही था. उसकी मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में पोस्टिंग थी. मगर वीरेंद्र प्रताप सिंह होली पर छुट्टी लेकर आया था. इसके बाद ड्यूटी पर नहीं लौटा.वह घर पर ही रहता था.
Bareilly News: शहर के सुभाषनगर में मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही ने अपनी शर्ट (कमीज) से फांसी लगाकर जान दे दी. वह पत्नी से विवाद के चलते काफी दिनों से डिप्रेशन में था. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही एंबुलेंस चालक ने भी फांसी पर लटक कर जान दे दी. दोनों के सुसाइड के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
बरेली के सुभाषनगर थानाक्षेत्र के बदायूं रोड स्थित इंदिरापुरम कॉलोनी के पास रहने वाले वीरेंद्र प्रताप सिंह 2015 बैच का सिपाही था. उसकी मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में पोस्टिंग थी. मगर वीरेंद्र प्रताप सिंह होली पर छुट्टी लेकर आया था. इसके बाद ड्यूटी पर नहीं लौटा.वह घर पर ही रहता था. उसने अपनी शर्ट से फांसी लगाकर जान दे दी. इस मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सिपाही वीरेंद्र प्रताप सिंह की 2017 में फरीदपुर की रुचि से शादी हुई थी. मगर शादी के बाद से ही विवाद होने लगा. इस कारण कारण रूचि 02 वर्ष से मायके में रह रही थी. काफी बुलाने के बाद भी घर आने को तैयार नहीं हुई. जिसके चलते सिपाही डिप्रेशन में आ गया. उसने शराब पीनी शुरू कर दी. इस मामले में सुभाषनगर थाना पुलिस जांच कर रही है.
इसके अलावा 108 एंबुलेंस चालक देवेंद्र कुमार ने लूंगी से लटककर जान दे दी. भुता थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी देवेंद्र डिप्रेशन में था. इसके चलते शराब पीने लगा. उसने पत्नी मीना देवी से खाना मांगा. खाना खाने के बाद कमरे में चला गया. पत्नी कमरे में पहुंची, उसका शव लूंगी से लटका हुआ था. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद