पुलिस विभाग में 10 साल तक सेवा देने वाले ‘वीकॉन’ का निधन, राजकीय सम्मान के साथ गई अंतिम विदाई
वीकॉन का जन्म 20 जुलाई 2011 में हुआ था. उसे विस्फोटक खोजी कुत्ता के रूप में यूपी पुलिस में 20 जून 2012 को नियुक्त किया गया था. उसकी मौत की खबर सुनते ही एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वीकॉन को सिविल लाइंस में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
UP News: पुलिस विभाग में 10 साल से अधिक समय तक सेवा देने वाले कुत्ते विकॉन (लैब्राडोर) को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. विकॉन को यूपी पुलिस में विस्फोटक खोजी कुत्ता नियुक्त किया गया था. रविवार को लंबी बीमारी के चलते उसका निधन हो गया. उसने 10 साल 9 महीने पुलिस में सेवा दी. यह जानकारी मुरादाबाद के एसपी ने दी.
वीकॉन का जन्म 20 जुलाई 2011 में हुआ था. उसे विस्फोटक खोजी कुत्ता के रूप में यूपी पुलिस में 20 जून 2012 को नियुक्त किया गया था. उसकी मौत की खबर सुनते ही एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वीकॉन को सिविल लाइंस में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डॉग स्क्वॉड में वीकॉन तैनात था. उसे विस्फोटक सामग्री खोजने में महारत हासिल थी. उसने कई महत्वपूर्ण मुकदमों में पुलिस का सहयोग किया.इतना ही नहीं, कहीं भी कोई भी वीआईपी मूवमेंट होता, वहां उसकी तैनाती की जाती थी. उसकी मौत से पुलिस कर्मियों में गम का माहौल है.
Also Read: आखिरकार अखिलेश यादव ने आजम खान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- जमानत के लिए हर संभव कोशिश करेंगे