UP Corona Update: यूपी में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बीते दो दिनों के आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में 1500 से अधिक कोरोना के मरीज एक्टिव हैं. गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 74,384 सैम्पल की जांच की गयी है. वहीं, कोरोना संक्रमण के 887 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कुल 74,384 सैम्पल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 887 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,98,97,963 सैम्पल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 464 लोग तथा अब तक कुल 20,77,620 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 4000 एक्टिव मामले हैं.
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में कल बुधवार को एक दिन में कुल 2,62,972 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,36,26,154 तथा दूसरी डोज 14,58,89,701 दी गयी. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,41,14,202 तथा दूसरी डोज 1,29,33,670 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 85,21,535 तथा दूसरी डोज 72,26,831 दी गयी. कल तक 80,63,599 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. बुधवार तक कुल मिलाकर 35,03,75,692 वैक्सीन की डोज दी गयी है.