UP में 4.2 लाख से अधिक युवाओं ने अग्निवीर के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, जानें किस जिले में होगी अगली भर्ती

उत्तर प्रदेश में राज्य भर में भर्ती के लिए 4.2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. भारतीय थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश की यह पहली भर्ती रैली राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ में 19 अगस्त, 2022 को शुरू हुई और 8 सितम्बर, 2022 तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 11:51 AM
an image

Lucknow News: अग्निवीर सेना भर्ती योजना के तहत आर्मी में भर्ती के लिए मेला भर्ती का सिलसिला जारी है. इस क्रम में राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में अग्निवीरों की भर्ती हेतु आयोजित सेना भर्ती रैली के 11वें दिन यानी 29 अगस्त को हिस्सा लेने के लिए शाहजहांपुर जिले की तहसीलों के कुल 5214 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. भर्ती रैली का आयोजन एआरओ बरेली के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के लिए किया जा रहा है.

एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

वहीं एआरओ बरेली के अंतर्गत 12 जिलों में 1,13,000 से अधिक उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/ एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत भर्ती के लिए रिजस्ट्रेशन कराया है. नागरिक प्रशासन ने रैली के आयोजन के लिए सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं.

यूपी में 4.2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में राज्य भर में भर्ती के लिए 4.2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. भारतीय थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश की यह पहली भर्ती रैली राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ में 19 अगस्त, 2022 को शुरू हुई और 8 सितम्बर, 2022 तक चलेगी.

आगरा में 20 सितंबर से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती

इसके अलावा आगरा में अग्निवीरों की भर्ती के लिए मेला 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक आगरा-दिल्ली हाईवे पर कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित होगा. इस मेला भर्ती में आगरा, मथुरा समेत 12 जिलों के 1.75 लाख युवा भाग लेंगे. जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने अधिकारियों को भर्ती मेले के लिए सैन्य अधिकारियों के समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को भर्ती मैदान की साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Exit mobile version