यूपी में बड़ा निवेश, सवा लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

employment news उत्तर प्रदेश में 45 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुल गया है. कोरोना वायरस की वजह से निवेश, व्यापार और रोजगार पर असर पड़ा है लेकिन उत्तर प्रेदश government employment news में इस निवेश के दम पर 1 लाख 35 हजार 3 सौ 62 लोगों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है.employment in uttar pradesh यूपी में जहां से निवेश आ रहा है उसमें जापान, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, कनाडा, दक्षिण कोरिया जैसे कई अहम देश शामिल हैं. jobs in uttar pradesh

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 7:09 PM
an image

उत्तर प्रदेश में 45 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुल गया है. कोरोना वायरस की वजह से निवेश, व्यापार और रोजगार पर असर पड़ा है लेकिन उत्तर प्रेदश में इस निवेश के दम पर 1 लाख 35 हजार 3 सौ 62 लोगों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. यूपी में जिन देशों से निवेश आ रहा है उसमें जापान, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, कनाडा, दक्षिण कोरिया जैसे कई अहम देश शामिल हैं.

निवेश के लिए जमीन भी आवंटित कर दी गयी है. अब इन देशों से निवेश के लिए कंपनियां जल्द से जल्द काम शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन और विभाग के मुख्य सचिव आलोक कुमार ने जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि लगग 426 एकड़ जमीन अभी आवंटित की गयी है जिसमे लगभग 6,700 करोड़ रुपये का निवेश होना है.

Also Read: IRCTC/Indian Railway दे रहा है घूमने का बढ़िया मौका, रेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर दिया न्योता

इन कंपनियों में सूर्या ग्लोबल, माउंटेन व्यू टेक्नॉलॉजी एमजी कैप्सूल्स, हीरानंदानी ग्रुप, केशो पैकेजिंग, , हिंदुस्तान यूनिलीवर जैस कई कंपनियां शामिल हैं . प्रमुख निवेश का जिक्र करें तो इसमें हीरानंदानी ग्रुप कर रहा है 20 एकड़ की जमीन पर भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है.

इसमें 750 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान लगाया जा रहा है. वॉन वेलिक्स जो जर्मनी की कंपनी है 300 करोड़ के निवेश से यमुना एख्सप्रेसवे और आगरा में फुटवियर बनाने का काम करेगी. यूएस की कंपनी मैक सॉफ्टवेयर यहां सॉफ्टवेयर विकास में रु. 200 करोड़ का निवेश कर रही है जो नोएडा में होगी.

Also Read: फ्रांस के विरोध में मुंबई में प्रदर्शन – सड़क पर बिखरी थी राष्ट्रपति की तस्वीर, पुलिस ने हटाया

ऐसी कई कंपनियां मिलकर यूपी में बड़ा निवेश कर रही है जिससे युवाओं के रोजगार सृजन में बेहतर मौका मिलेगा. कई और परियोजनाओं में भी यूपी सरकार काम कर रही है जिसमें 40 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश की संभावना है इस निवेश में 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Exit mobile version