Loading election data...

Kanpur Most Haunted Place: ये हैं कानपुर की सबसे भूतिया जगह, दिन ढलते ही आने लगती हैं अजीबोगरीब आवाज

Kanpur Most Haunted Place: आज के दौर में भले ही लोग भूत-प्रेत की कहानियों पर यकीन नहीं करते हैं. लेकिन आए दिन कई ऐसी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होती रहती हैं. जिनसे पूरी तरह से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश के कानपुर के बारे में.

By Shweta Pandey | December 13, 2022 1:31 PM

Kanpur Most Haunted Place: आज के दौर में भले ही लोग भूत-प्रेत की कहानियों पर यकीन नहीं करते हैं. लेकिन आए दिन कई ऐसी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होती रहती हैं. जिनसे पूरी तरह से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. हर किसी ने कभी न कभी अपने आस-पास ऐसी एनर्जी जरूर महसूस किया होगा. जिसके बारे में सोच कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बारे में. यहां पर ऐसी कुछ जगहें हैं जहां लोग दिन में भी जाने से घबराते हैं. जी हां आपने सही सुना. कानपुर शहर भले ही अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक जगहों के लिए फेमस है. लेकिन यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग सूरज ढलने के बाद जाने से डरते हैं. यहां देखें कानपुर की सबसे डरावनी जगहें.

Kanpur most haunted place: ये हैं कानपुर की सबसे भूतिया जगह, दिन ढलते ही आने लगती हैं अजीबोगरीब आवाज 4
कानपुर का जिन्नातों की मस्जिद
Kanpur most haunted place: ये हैं कानपुर की सबसे भूतिया जगह, दिन ढलते ही आने लगती हैं अजीबोगरीब आवाज 5

कानपुर में डरावनी जगहों की बात करते तो सबसे पहले जिन्नातों की मस्जिद आता है. बताया जाता है कि यह मस्जिद लगभग 350 साल से अधिक पुरानी है. इसका निर्माण रातों-रात जिन्नातों ने किया था. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि रात के वक्त इस मस्जिद में जिन्नात नमाज पढ़ने आते हैं. जो लोग भूत प्रेत से परेशान रहते हैं. वे लोग यहां इनसे छूटकारा पाने के लिए भी आते हैं.

कानपुर का सिविल लाइंस ग्रेव यार्ड
Kanpur most haunted place: ये हैं कानपुर की सबसे भूतिया जगह, दिन ढलते ही आने लगती हैं अजीबोगरीब आवाज 6

कानपुर का सिविल लाइंस ग्रेव यार्ड भी डरावनी जगहों में से एक है. इसके बारे में कहानी है कि रात में यहां से गुजरने वाले लोगों को भूत दिखाई देते हैं. और डरावनी आवाजें भी आती हैं. आए दिन यहां परआकस्मिक दुर्घटनाएं घटी रहती हैं. स्थानीय लोगों का मानना था कि सिविल लाइंस ग्रेव यार्ड में आज भी आत्मा घूमते रहते हैं. इसलिए लोग यहां जहां लोग सूरज ढलने के बाद जाने से डरते हैं.

कानपुर का जैना प्लेस

कानपुर का जैना प्लेस रतनलाल में मौजूद है. यह प्लेस भी डरावनी जगहों में से एक है. इसके बारे में कहानी है कि कुछ दोस्त यहां घूमने आए थे. इस दौरान वह लोग एक जगह पर बैठ गए तभी पीछे से आवाज आई ‘यहां से जल्दी भाग जाओं, यह जगह भुतहा है’. इसके अलावा इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि इस इमारत को बनाने समय कई कारीगर की अचानक ही मौत हो गई थी.  उनकी आत्माएं आज भी भटकती रहती है. यहीं कारण है कि लोग यहां पर रात में जाने से डरते हैं.

Next Article

Exit mobile version