सातवीं मंजिल से युवक को कूदने के लिए मां और भाई ने किया मजबूर, मृतक की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अलीगढ़ में 6 महीने पहले एक युवक ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. इस मामले अब बड़ा खुलासा हुआ है. युवक को आत्महत्या करने के लिए उसकी मां और सगे भाई ने ही उकसाया था. मामले में भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 6 महीने पहले एक युवक ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. इस मामले अब बड़ा खुलासा हुआ है. युवक को आत्महत्या करने के लिए उसकी मां और सगे भाई ने ही उकसाया था. मामले में भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
युवक ने सातवीं मंजिल से कूद कर दी थी जान
अलीगढ़ के क्वारसी थाना अंतर्गत महेशपुर के मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फिरोज नामक युवक रहता था. 25 जनवरी 2022 को फिरोज ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
शव को कब्रिस्तान से निकाल कर किया गया पोस्टमार्टम
युवक की मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराना चाहा, तो परिवारवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घटना के 5 महीने बाद युवक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया और युवक के भाई आमिर, मां रेहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. जिलाधिकारी ने युवक के शव को कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए. शव पूरी तरीके से खराब हो चुका था. पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित रखा गया.
मां-भाई ने आत्महत्या के लिए उकसाया था
युवक फिरोज पर बाइक चुराने का आरोप था, जिसको लेकर मां और भाई ने उसे बहुत डांट दिया था, इसी बात से गुस्सा होकर युवक ने सांतवी मंजिल से छलांग लगा दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. सातवीं मंजिल से गिरकर जान देने वाले युवक को उसके भाई और मां ने उकसाया था. मामले में युवक के भाई आमिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि युवक की मां रिहाना की पुलिस तलाश कर रही है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा