Loading election data...

बरेली में मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानें क्‍या है पूरा मामला?

शेरगढ़ थाने के सिमराबा गांव निवासी नबी हसन की पत्नी शमसीरन (45 वर्ष) और बेटी निशा (17 वर्ष) ने शुक्रवार दोपहर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अटामांडा गांव के पास रेलवे लाइन पर आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका का देवर नूर हसन अक्सर उसके साथ गाली गलौज करता था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2022 5:45 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार दोपहर देवर के उत्पीड़न से परेशान महिला और उसकी बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी. इसके बाद ट्रेन को अगली स्टेशन पर रोक दिया गया. लोको पायलट का मेडिकल कराने के बाद ट्रेन रवाना की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिकायत करने के लिए घर से निकला

शेरगढ़ थाने के सिमराबा गांव निवासी नबी हसन की पत्नी शमसीरन (45 वर्ष) और बेटी निशा (17 वर्ष) ने शुक्रवार दोपहर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अटामांडा गांव के पास रेलवे लाइन पर आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका का देवर नूर हसन अक्सर उसके साथ गाली गलौज करता था. इसकी शिकायत शमसीरन ने कुछ दिन पूर्व थाने में की थी. यह बात जग्गू देवर को पता चली, तो उसने ग्राम प्रधान पति बशीर खान को बता दी. उसने शमसीरन को थाने नहीं जाने दिया. दोनों पक्षों को भी समझा कर शांत करा दिया. गुरुवार सुबह शमसीरन का पति नबी हसन अपनी मां जमीरन को साथ लेकर एसएसपी से शिकायत करने के लिए घर से निकला था.

Also Read: बरेली के मीरगंज में रिक्शा चलाने वाले से 2000 के 21 नकली नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस
लोको पायलट का कराया गया मेडिकल

यह बात जब नूर हसन को पता चली, तो उसने फिर से शमसीरन के साथ गाली-गलौज की. इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई. उन्होंने 17 वर्षीय बेटी निशा के साथ घर से निकल पड़ी. अटामांडा स्टेशन के पास चलती ट्रेन के आगे दोनों मां बेटी ने छलांग लगा दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लोको पायलट का मेडिकल कराने के बाद ट्रेन रवाना की गई.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version