Bahraich News: बहराइच इलाके के खैरीघाट थाने के गिरदा गांव में मासूम काजल (6) आंगन में खेल रही थी, तभी अचानक घर में घुसे तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया. बेटी को बचाने के लिए मां तेदुए पर टूट पड़ी, और तब तक डंडों से प्रहार करती रही जब तक की तेंदुआ मासूम को छोड़कर नहीं भाग गया. हालांकि, काजल का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, यह मामला बहराइच वन प्रभाग की नानपारा रेंज इलाके के खैरीघाट थाने के गिरदा गांव का है, जहां राकेश और रानी देवी के घर में अचानक तेंदुआ दाखिल हो गया. छह वर्षीय बेटी काजल को आंगन में खेलते समय तेंदुए ने जबड़े में दबोच लिया. हालांकि, मां के हमले से तेंदुए डरकर तो भाग गया, लेकिन बेटी काजल को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही बैवाही पुलिस चौकी और नानपारा रेंज कार्यालय की टीम मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में घायल काजल को शिवपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. मामले में एसडीओ डीके सिंह का कहना है कि बालिका पर हमला तेंदुए ने किया या अन्य किसी जानवर ने इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल, टीम इलाके में गश्त कर रही है.