UP Election: AAP के संजय सिंह की जनता से अपील- BJP वाले वोट मांगने आएं तो झाडू से उतारें सत्ता का भूत

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अलीगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी का जमकर घेराव किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के दिमाग पर सत्ता का भूत सवार है. झाडू मारकर उनका भूत उतार दो.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2022 4:35 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ तीन दिन का समय बाकी रह गया है. प्रदेश में 10 फरवरी से पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को अलीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने शहर विधानसभा की प्रत्याशी मोनिका थापर के समर्थन में जनता से वोट मांगे. इस दौरान बीजेपी का जमकर घेराव किया.

बीजेपी को बताया ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पंजाब में हिंदू और सिख को लड़ाते हैं. यूपी में हिंदू और मुसलमान को लड़ाते हैं. हरियाणा में जाट और गैर जाट को लड़ाते हैं. महाराष्ट्र में मराठा और गैर मराठा को लड़ाते हैं. गोवा में इसाई और हिंदू को लड़ाते हैं. इनको अपने मोहल्ले में मत बुलाना नहीं तो घर-घर में झगड़ा करा देंगे. आज के बाद इनको ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ ही कहना.

सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि अभी सीएम योगी आदित्यनाथ अभी कैराना गए थे, कह रहे थे गर्मी ठीक कर देंगे, गर्मी सही कर देंगे, गर्मी उतार देंगे. ऐसे किसी सीएम को बोलते सुना है. उन्होंने कहा कि यह चौराहे के गुंडे का चुनाव हो रहा है या विधायक का चुनाव हो रहा है. मैंने देखा है कि उत्तर प्रदेश में ओझा लोग भूत उतारने के लिए झाडू का इस्तेमाल करते हैं. जिन लोगों के दिमाग पर सत्ता का भूत सवार है झाडू मारकर उनका भूत उतार दो.

‘पाकिस्तान के नाम पर ब्लैकमेल करती है बीजेपी’

आप सांसद संजय सिंह प्रदेश में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. वे आए दिन कोई न कोई बयान देकर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर देते हैं. इससे पहले शनिवार को उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगती है. उन्होंने कहा, ‘देश में कहीं भी चुनाव हो भाजपा सरकार पाकिस्तान के नाम पर ब्लैकमेल करती है.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया पोस्टल बैलेट में धांधली का दावा, आयोग से कार्रवाई की मांग ‘विकास कार्य पर बात नहीं करती बीजेपी’

यूपी में चुनाव हो तो पाकिस्तान का नाम लेकर डराती है. उन्होंने यह भी कहा कि विकास के मुद्दे पर भाजपा सरकार कुछ बोलती नहीं है. बस, पाकिस्तान का नाम लेकर सबको डराती रहती है. उन्होंने कहा कि चाहे गोवा का चुनाव हो या मणिपुर का. भाजपा सरकार के पास विकास कार्य गिनाने के बजाय सिर्फ पाकिस्तान के नाम पर लोगों को डराने की ही राजनीति रहती है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version