18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में सांसद संतोष गंगवार ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, लोकसभा-निकाय चुनाव पर बोले…

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही केंद्र की सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्यकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया है. कार्यसमिति की बैठक में जिला महामंत्री डॉ. निर्भय सिंह गुर्जर ने प्रस्ताव रखा.

Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिलाध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को ओशी बैंकेट हॉल में कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें जन प्रतिनिधि, प्रदेश, क्षेत्र, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चो के अध्य्क्ष व प्रकोष्ठ, प्रकल्प व विभाग के संयोजक शामिल हुए. कार्यसमिति की बैठक का पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली के सांसद संतोष गंगवार ने उद्घाटन किया. उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के रूप में बताया.

‘व्यवसाय के लिए नए संसाधन विकसित किए’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही केंद्र की सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्यकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया है. कार्यसमिति की बैठक में जिला महामंत्री डॉ. निर्भय सिंह गुर्जर ने प्रस्ताव रखा. इसका अनुमोदन जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने किया. समस्त कार्य समिति के सदस्यों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया. जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के द्वारा संगठन के लिए जो भी कार्य दिया जाएगा. उसको पूरी टीम और कार्यकर्ताओं की मदद से उस लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा.

‘अपराधी जेल के अंदर’

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं परिश्रम से आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा का परचम लहराने का कार्य करेंगे. प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य कर रही प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार किया है. अपराधी जेल के अंदर हैं, प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में व्यवसाय के लिए नए संसाधन विकसित किए हैं.

‘यूपी में मृत्यु दर सबसे कम’

इससे आकर्षित होकर उधमी आज उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग लगाना चाहते हैं. महिलाओं की सुरक्षा के प्रति प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी आबादी के बाद भी कोरोना जैसी महामारी में सुविधा के मामले में अव्‍वल रहा है. उत्तर प्रदेश में मृत्यु दर सबसे कम रही.प्रदेश सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी टीकाकरण टेस्ट स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर कार्य किया है.जिला कार्यसमिति में विधायक डॉ.डीसी वर्मा, विधायक डॉ.एमपी आर्य, पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार, बहोरन लाल मौर्य, सुधीर मौर्य, प्रशांत पटेल,अंकित महेश्वरी आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें