UP News: सरकारी मंडियों पर भ्रष्टाचार के सुबूत तलाशेंगे सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि, अफसरों की लगाई क्लास
UP News: पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने सरकारी मंडियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अधिकारियों की क्लास लगा दी. उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा, ‘अब मेरे प्रतिनिधि यहीं रहेंगे. वे भ्रष्टाचार के सुबूत तलाशेंगे. साक्ष्य मिलते ही वह सरकार से नहीं अदालत से कार्रवाई करने की गुहार लगाएंगे.’
Lucknow News : पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने सरकारी मंडियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अधिकारियों की क्लास लगा दी. उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा, ‘अब मेरे प्रतिनिधि यहीं रहेंगे. वे भ्रष्ष्टाचार के सुबूत तलाशेंगे. साक्ष्य मिलते ही वह सरकार से नहीं अदालत से कार्रवाई करने की गुहार लगाएंगे.’ उनका यह वीडियो प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.
शुक्रवार को सांसद वरुण गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया. उसमें वे सरकारी मंडी के किसी अधिकारी को सचेत करते नज़र आ रहे हैं. वे उस अधिकारी को कह रहे हैं, ‘हाल ही में देखा गया है कि मोहम्मदी में एक किसान ने अपने धान में खुद आग लगा दी थी. पीलीभीत में भी ऐसा हुआ है. ऐसे प्रकरण पूरे देश और दुनिया में प्रदेश के लिये शर्म का सबब बन गए हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘प्रदेश का किसान एकदम बदहाल हो चुका है. उसे और परेशान न करें.’
जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा। इस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। pic.twitter.com/pWKI13e4Vp
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2021
सांसद वरुण ने कहा, ‘अधिकारियों ने एक नेक्सस बना रखा है. वे कभी किसान की पैदावार पर दोष देते हैं तो कभी कुछ. वे कहते हैं कि पैदावार गीली है, काली है. फिर उन्हें मंडी के बाहर बैठे अपने दोस्तों के पास भेज देते हैं. वहां पर किसान को मजबूर करके उनकी पैदावार 11-12 सौ रुपये में खरीदकर उसे मंडी में 1900 रुपये तक बेचा जाता है. इन करोड़ों किसानों की बद्दुआ मत लीजिये. इन मरे हुए लोगों को और मत मारिए.’ वरुण ने कहा, ‘अब हर प्रमुख मंडियों में मैं अपना प्रतिनिधि तैनात करूंगा. वह यहां रहकर भ्रष्टाचार का सुबूत इकट्ठा करेंगे. सुबूत मिलने पर सरकार से नहीं सीधे अदालत जाएंगे और आपको गिरफ्तार कराएंगे.’ उनके इतना कहते ही सांसद वरुण गांधी के चारों ओर खड़े उनके समर्थक नारेबाजी शुरू कर देते हैं.
Also Read: UP News : किसानों के समर्थन में उतरे भाजपा सांसद वरुण गांधी! सीएम योगी को लिखा पत्र