29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muharram 2022 पर निकलेगा ताजिए का जुलूस, कानपुर के इन रास्तों पर निकलने से पहले जान लें रूट डायवर्जन

Muharram 2022: उन्नाव की ओर से आने वाले वाहन गंगा बैराज चौराहे से बाएं मुड़कर कर्बला की ओर नहीं आ सकेंगे.ऐसे वाहन गंगा बैराज चौराहे से सीधे एनआरआई सिटी कोठारी चौराहा से सिंहपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

Muharram 2022: मोहर्रम महीने की दसवीं तारीख पर ताजिया जुलूसों के चलते कई जगह मंगलवार यानी आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. दोपहिया व चार पहिया वाहनों को निकलने में परेशानी न हो जिसके लिये यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन किया है. अगर आप इन स्थानों की ओर जा रहे हैं तो बदली व्यवस्था जान लें. यह व्यवस्था मंगलवार यानी 9 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक रहेगी. बुधवार 10 अगस्त से इन स्थानों पर यातायात समान्य रूप से संचालित रहेगा.

इन स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन

उन्नाव की ओर से आने वाले वाहन गंगा बैराज चौराहे से बाएं मुड़कर कर्बला की ओर नहीं आ सकेंगे.ऐसे वाहन गंगा बैराज चौराहे से सीधे एनआरआई सिटी कोठारी चौराहा से सिंहपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • वहीं मैनावती तिराहा से कर्बला चौराहा की ओर वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा.

  • गुरुदेव चौराहा की ओर आने वाला यातायात रावतपुर से बाएं मुड़कर कंपनी बाग चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन रावतपुर से सीधे गोल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

Also Read: 112 के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन में हमले का किया ऐलान

  • गोपाल तिराहा से कोई भी वाहन कंपनी बाग चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन गोपाला तिराहा से बाएं मुड़कर स्वरूपनगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • नवाबगंज की ओर से आने वाले वाहन सीधे वीआईपी रोड, गोपाला तिराहा व राजीव पेट्रोल पंप की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कंपनी बाग से दाहिने मुड़कर रावतपुर होते हुए गंतव्य को जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें