यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में मुकेश अंबानी बोले, नये भारत के लिये उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र
UP Global Investors Summit 2023 में देश के नामी उद्योगपतियों रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, बिड़ला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा से एम. चंद्रशेखरन, ज्यूरिख एयरपोर्ट आफ एशिया के सीईओ डेनियल बर्चर मौजूद थे. सभी ने यूपी की कानून व्यवस्था, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सराहना की.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि नये भारत के लिये उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र है. यूपी में विकास का महाकुंभ हो रहा है. लखनऊ पुण्य नगरी है, लक्ष्मण की नगरी है, यूपी प्रभु राम की नगरी है, यह पुण्य भूमि हैण् नोएडा से गोरखपुर तक लोगों में जोश और उत्साह दिख रहा है. लॉ एंड ऑर्डर ईज ऑफ डूइंग के कारण उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन कर उभर रहा है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि उप्र में स्वर्णिम युग शुरू हुआ है. हम 2023 के अंत तक यूपी के गांव-गांव तक 5जी सर्विस शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि भारत अमृतकाल में प्रवेश कर रहा है. इस बार जो केंद्रीय बजट है वह भारत को विकसित देश बनने में मदद करेगा. यह बजट इकोनॉमिक ग्रोथ को बूस्ट करेगा.
रिलायंस प्रमुख ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार और ईज आफ डूइंग बिजनेस में से यूपी नए भारत का ग्रोथ इंजन बन रहा है. उद्योग और सहयोग हमेशा एक साथ रहता है. यही यूपी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में 50 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा.