UP: नकवी बोले- सच्चर कमेटी सबसे बड़ा फ्रॉड, अल्पसंख्यक वोटों के ठेकेदारों ने किया कम्युनल-क्रिमिनल कपट

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यूपी में विकास, विश्वास का मजबूत माहौल बना है. विकास में भेदभाव नहीं हो रहा है. आज देश साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को ध्वस्त कर समावेशी सशक्तीकरण का ध्वजवाहक इसलिए बन पाया है कि मोदी और योगी युग में सभी वर्गों की समावेशी विकास में भागीदारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2022 9:14 PM

Lucknow: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि देश में अल्पसंख्यक वोटों की सियासत करने वाले ठेकेदारों ने कम्युनल और क्रिमिनल कपट किया है. दशकों से मुस्लिम वोटों को “चिविंगम की तरह चबाने, चूसने और चलता करने” का चलन चल रहा है. “वोटों की स्वार्थी मंडी” से “विकास की समावेशी पगडण्डी” के साथ “क्रूर, कम्युनल, क्रिमिनल कपट” की जाती रही.

मोदी और योगी विकास में भेदभाव नहीं करते

उन्होंने कहा कि लेकिन, मोदी और योगी विकास में भेदभाव नहीं करते. यूपी में विकास, विश्वास का मजबूत माहौल बना है. विकास में भेदभाव नहीं हो रहा है. आज देश साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को ध्वस्त कर समावेशी सशक्तीकरण का ध्वजवाहक इसलिए बन पाया है कि मोदी और योगी युग में सभी वर्गों की समावेशी विकास में भागीदारी है.

सच्चर कमेटी के नाम पर देश को किया गुमराह

नकवी ने कहा कि सच्चर कमेटी देश का सबसे बड़ा फ्रॉड है. मुसलमानों के साथ सबसे बड़ा धोखा है. जिन्होंने सच्चर कमेटी बनवाई, उन्होंने कमेटी की रिपोर्ट कूड़ेदान में डाल दी. सच्चर कमेटी के नाम पर देश को गुमराह किया गया. भ्रम फैलाने की कोशिश की गई. नकवी ने बातें रविवार को यहां गन्ना संस्थान में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही.

Up: नकवी बोले- सच्चर कमेटी सबसे बड़ा फ्रॉड, अल्पसंख्यक वोटों के ठेकेदारों ने किया कम्युनल-क्रिमिनल कपट 3
यूपी में अब मोदी-योगी फैक्टर

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यूपी में पहले एमवाई फैक्टर हुआ करता था. अब इस प्रदेश में मोदी-योगी फैक्टर हो गया है. उन्होंने कहा कि आज पहले के सियासी सूरमाओं का सूपड़ा साफ हो रहा है. वोटों को हाईजैक करने वालों ने समाज के हितों का अपहरण किया.

पाकिस्तान में ही हो सकती हैं बेवकूफी की बातें

पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पीएम के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर नकवी ने कहा कि ये बम की बकैती और बेवकूफी की बपौती पाकिस्तान ही में हो सकती है. अब पाकिस्तान में जो बम की बकैती और बेवकूफी की बपौती है, उसी का एक प्रमाण है, उसी का एक और उदाहरण दिखाई पड़ रहा है.

घर में खाने को नहीं, बातें बम से मारने की

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज पाकिस्तान की हालत ये है कि उनके घर में खाने के लिए नहीं है और वो बम मारने की बात कर रहे हैं. हकीकत में अपने देश के लोगों को आतंकवादियों के बम से बचा नहीं पा रहे हैं, दुनिया को धमका रहे हैं. भारत को धमका रहे हैं. इससे ज्यादा बेवकूफी, बेहूदगी और पागलपन नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मानसिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है दिवालिया हो चुकी है.

Also Read: CM योगी ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- भर्ती प्रक्रिया में अब जातिवाद-भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं.. सीएम योगी से की मुलाकात
Up: नकवी बोले- सच्चर कमेटी सबसे बड़ा फ्रॉड, अल्पसंख्यक वोटों के ठेकेदारों ने किया कम्युनल-क्रिमिनल कपट 4

इससे पहले नकवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. नकवी ने कहा कि उन्होंने सीएम योगी के साथ सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक-सशक्तीकरण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सभी वर्गों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री योगी की लगन और समर्पण ने प्रदेश में विश्वास के साथ विकास का माहौल बनाया है.

Next Article

Exit mobile version