23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्तार अंसारी की प्रयागराज के ED कोर्ट में आज पेशी, पुलिस बांदा जेल से लेकर हुई रवाना, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के बाद ईडी की टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी. प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए मुख्तार को अपनी कस्टडी में लेना चाहता है. ईडी की टीम पहले राउंड में 14 दिनों की कस्टडी मांग सकती है.

Lucknow: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को आज प्रयागराज की स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके लिए मुख्तार को आज सुबह बांदा जेल से प्रयागराज के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कराया था.

प्रोडक्शन वारंट को बांदा जेल में तामील भी करा दिया गया था. वहीं प्रयागराज में मुख्तार की पेशी के मद्देनजर कोर्ट की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज में ईडी से जुड़े मामलों की सुनवाई जिला जज करते हैं.

मुख्तार की कस्टडी मांगेगी ईडी की टीम

मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के बाद ईडी की टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी. प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए मुख्तार को अपनी कस्टडी में लेना चाहता है. ईडी की टीम पहले राउंड में 14 दिनों की कस्टडी मांग सकती है. मनी लांड्रिंग केस में ही ईडी ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

मुख्तार पर मनी लांड्रिंग का केस है दर्ज

मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग केस में दाखिल की जाने वाली चार्जशीट को आधार बनाएगा. ईडी ने पिछले साल मार्च में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी की प्रयागराज यूनिट मुख्तार के खिलाफ दर्ज इस केस की जांच कर रही है. ईडी की टीम ने पिछले साल नवंबर में बांदा जेल जाकर मुख्तार का बयान दर्ज कर चुकी है.

बेटा और साला भी है सलाखों के पीछे

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाए जाने के बाद से मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है. मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार और उसके परिवार पर ईडी का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है. इसी साल पांच नवंबर को ईडी ने मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था.

Also Read: Bareilly Crime: शराबी युवकों ने की शर्मनाक हरकत, पिल्लों की पूंछ और कान काटे, जानें फिर क्या हुआ…

ईडी की प्रयागराज यूनिट ने अब्बास अंसारी को करीब नौ घंटे तक की कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. इसके बाद ईडी ने मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को सात नवंबर को गाजीपुर जेल के गेट से गिरफ्तार किया था. वह एक दूसरे मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. जेल से बाहर आते ही ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें