Loading election data...

UP News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्तार अंसारी गिरफ्तार, अगले 10 दिनों तक ED की कस्टडी में रहेंगे

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसे अगले 10 दिनों तक ईडी की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया. जहां ईडी की टीम माफिया के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2022 5:25 PM

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसे अगले 10 दिनों तक ईडी की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया. मुख्तार 23 दिसंबर की दोपहर 2:00 बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा. जहां ईडी की टीम माफिया के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी. इसके साथ ही उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा के बयानों से भी जुड़े सवाल करेगी.

ईडी 10 दिनों तक मुख्तार अंसारी से करेंगी पूछताछ

मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के बाद ईडी की टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए अर्जी दाखिल की. प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए मुख्तार को अपनी कस्टडी में ले लिया है. ईडी की टीम पहले राउंड में 14 दिनों की कस्टडी मांग थीं लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की कस्टडी दी है. मनी लांड्रिंग केस में ही ईडी ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

मुख्तार पर मनी लांड्रिंग का केस है दर्ज

मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग केस में दाखिल की जाने वाली चार्जशीट को आधार बनाया. ईडी ने पिछले साल मार्च में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी की प्रयागराज यूनिट मुख्तार के खिलाफ दर्ज इस केस की जांच कर रही है. ईडी की टीम ने पिछले साल नवंबर में बांदा जेल जाकर मुख्तार का बयान दर्ज कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version