यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, आतंकी मुख्तार अंसारी को बचा रही है पंजाब सरकार
यूपी सरकार ने कहा है कि उन पर यहां भी गंभीर मामले दर्ज हैं. दो साल पहले उन्हें एक नाबालिग से संबंधित केस में पंजाब लाया गया था और तब से वह यहां के जेल में बंद हैं.उन्हें संबंधित मामले के मद्देनजर यूपी जेल में ट्रांसफर किया जाए. अंसारी यूपी में पेंडिंग केस में पेशी से बच रहे हैं.
मऊ से बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार ने आतंकवादी कहकर संबोधित किया है. अंसारी को पंजाब से युपी के जेल में ट्रांसफर करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि पंजाब सरकार अंसारी का बचाव कर रही है . यूपी सरकार ने कहा, उन्हें पंजाब की जेल में फाइव स्टार सुविधा दी जा रही है जबकि उन पर गंभीर मामले दर्ज हैं.
यूपी सरकार ने कहा है कि उन पर यहां भी गंभीर मामले दर्ज हैं. दो साल पहले उन्हें एक नाबालिग से संबंधित केस में पंजाब लाया गया था और तब से वह यहां के जेल में बंद हैं.उन्हें संबंधित मामले के मद्देनजर यूपी जेल में ट्रांसफर किया जाए. अंसारी यूपी में पेंडिंग केस में पेशी से बच रहे हैं.
Also Read: कांग्रेस बना रही ट्रोल आर्मी के जवाब में नयी आर्मी, पढ़ें कैसे जुड़ सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट को सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि पंजाब सरकार अंसारी को सपोर्ट कर रही है. अंसारी पंजाब जेल में ही क्यों रहना चाहते हैं. अंसारी के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज है. ये सवाल बेहद अहम है कि वह पंजाब से बाहर नहीं आना चाहते. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अंसारी पर यूपी में गंभीर मामले दर्ज हैं और उसी में समन जारी हुआ है . पंजाब में दर्ज केस में अंसारी ने जमानत अर्जी भी नहीं लगाई है.
पंजाब के जेल में बंद एमएलए मुख्तार अंसारी को यूपी के जेल में ट्रांसफर करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार और अंसारी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था. इस पूरे मामले में पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.
Also Read: बच्चों की फीस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, प्राइवेट स्कूलों को मिली बड़ी राहत
यूपी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि राज्य में 10 क्रिमिनल केसों में अंसारी की जरूरत है.दो साल से वह पंजाब जेल में किसी मामूली अपराध में बंद हैं. उनके खिलाफ कई बार प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ है, लेकिन राज्य जेल अथॉरिटी स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें पेश करने को टाल कर रही है.