UP News: मुलायम सिंह की जयंती आज, अखिलेश ने किया नमन, सेवा और संघर्ष को याद करेंगे सपाई

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि हर जिले में आज पार्टी के प्रत्येक कार्यालय में 'नेताजी' के चित्र पर कार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा व उनके संघर्ष को याद करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2022 8:13 AM

Lucknow News: प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनावों के बीच समाजवादी पार्टी अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज मना रही है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता को नमन करते हुए ट्वीट किया, ‘”धरतीपुत्र” श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन!

इस मौके पर सैफई में यादव कुनबा नेताजी को याद करने के लिए जुटेगा. वहीं आज सभी जिलों में मुलायम का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया जाएगा. राजधानी लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जगह कई आयोजन होंगे, जिसमें कार्यकर्ता नेताजी को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके कार्यों का स्मरण करेंगे.

वाराणसी में शाम को नेताजी की याद में कार्यकर्ता दीपदान करेंगे. इस मौके पर राजघाट स्थित भैसासुर घाट के पास रविदास रविदास घाट पर 25000 दीप जलाकर दीपदान किया जाएगा. काशी में आज देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा का द्वितीय चरण भी आरंभ होगा.

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि हर जिले में आज पार्टी के प्रत्येक कार्यालय में ‘नेताजी’ के चित्र पर कार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा व उनके संघर्ष को याद करेंगे. जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को समाजवादी विचारधारा से वाकिफ कराया जाएगा. इसी के तहत हर जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम होगा.

इसके अलावा तहसील मुख्यालय और विधानसभा क्षेत्रवार भी कार्यक्रम किए जाएंगे. अस्पतालों में रक्तदान शिविर लगेगा और मरीजों को फल बांटा जाएगा. वृद्ध आश्रम में भोजन और गरीबों को वस्त्र वितरण के अलावा हवन पूजन भी होगा. लखनऊ में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में सिविल अस्पताल में रक्तदान किया जाएगा.

पिछले माह मुलायम का हुआ था निधन

मुलायम सिंह यादव ने चार नवंबर, 1992 को लखनऊ में समाजवादी पार्टी का स्थापना की थी. उन्होंने सांप्रदायिकता के खिलाफ और समाजवाद, लोकतंत्र तथा धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में समाजवादी पार्टी ने लगातार संघर्ष किया. मुलायम सिंह का निधन बीते 10 अक्टूबर को हो गया था.

Next Article

Exit mobile version