लखनऊ कैंट नहीं, इस सीट से चुनाव लड़ सकती है मुलायम सिंह की छोटी बहु Aparna Yadav, सपा सुप्रीमो पर छोड़ा फैसला
UP Chunav: 2017 के चुनाव में अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ी थीं, जहां उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया. इस चुनाव में रीता बहुगुणा जोशी को 95402 वोट मिले थे, जबकि अपर्णा यादव को सिर्फ 61606 वोट मिला.
यूपी में चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने इलेक्शन फाइट और सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपर्णा यादव ने अमेठी की एक सभा में कहा कि अगर नेताजी और अखिलेश यादव मौका देंगे, तो मैं अमेठी की तिलौई सीट से चुनाव लड़ सकती हूं. बता दें कि 2017 में अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक अपर्णा यादव ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तिलौई की जनता ने जिस उत्साह के साथ मेरा स्वागत किया है. मैं उसके लिए यहां के लोगों का आभारी हूं. अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेताजी मुझे मौका देंगे, तो मैं यहां से चुनाव लड़ूंगी और क्षेत्र का विकास करूंगी. अपर्णा यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनके चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाया जा रहा था.
लखनऊ कैंट से मिली थी हार- बता दें कि 2017 के चुनाव में अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ी थीं, जहां उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया. इस चुनाव में रीता बहुगुणा जोशी को 95402 वोट मिले थे, जबकि अपर्णा यादव को सिर्फ 61606 वोट मिला. अपर्णा यादव को इस चुनाव में 27000 से अधिक वोटों से हार मिली थी.
तिलौई सीट का समीकरण- तिलौई सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, लेकिन 2017 में यहां से बीजेपी के मयंकेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की. तिलौई सीट में करीब 350000 से अधिक मतदाता हैं. तिलौई मुस्लिम बहुल सीट माना जाता है. वहीं ओबीसी और ब्राह्मण वोटरों की तादाद भी अधिक है.