Lucknow: सपा संरक्षक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें आनन-फानन में मेदांता हॉस्पिटल ग्रुरुग्राम के ICU में भर्ती कराया गया है. ऑक्सीजन के स्तर में कमी के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है. अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, अपर्णा यादव सहित परिवार के लोग मेदांता अस्पताल पहुंच गये हैं. इस बीच सपा के ट्विटर एकाउंट से नेता जी की हालत की स्थिर बतायी गयी है.
आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है।
वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 2, 2022
बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव 26 सितंबर से मेदांता में भर्ती हैं. रविवार को अचानक उनका ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया. इसके बाद उन्हें ICU में भर्ती करने का फैसला किया गया. साथ ही उनके परिवार को भी इसकी सूचना दे दी गयी. मेदांता हॉस्पिटल शाम को 7.30 बजे मुलायम सिंह यादव की मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा.
मुलायम सिंह यादव के ICU में भर्ती होने की खबर के बाद लखनऊ से सैफई तक हड़कंप मच गया. अखिलेश यादव पत्नी डिंपल व बेटे अर्जुन के साथ मेदांता पहुंच गये. शिवपाल सिंह यादव भी हॉस्पिटल में हैं. इसके अलावा सपा के अधिकतर बड़े नेता मेदांता गुरुग्राम के लिये रवाना हो गये हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके मुलायम सिंह यादव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
श्री मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2022
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई,मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूँ!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 2, 2022
मेदांता हॉस्पिटल के पीआरओ ने मीडिया को बताया है कि नेता जी मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण और ब्लड प्रेशर की समस्या काफ़ी बढ़ गई थी. सांस लेने में तकलीफ़ के कारण उन्हें ICU में शिफ़्ट किया गया था. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनके स्वास्थ्य की जानकारी परिवारीजनों को दी जा रही है.