मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती

Mulayam Singh Yadav's health admitted to Medanta Hospital mulayam singh yadav latest news mulayam singh yadav health condition डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके सेहत की जांच कर रही है कई तरह के टेस्ट कराये गये हैं जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. अबतक उनकी तबीयत के संबंध में किसी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. अखिलेश यादव ने डॉक्टर डे पर एक ट्वीट जरूर किया है लेकिन पिता की सेहत को लेकर अबतक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 11:09 AM

समाजवादी पार्टी के संरक्षण मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सपा नेता मुलायम सिंह यादव को अचानक बैचनी की शिकायत के बाद यहां भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके सेहत की जांच कर रही है कई तरह के टेस्ट कराये गये हैं जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. अबतक उनकी तबीयत के संबंध में किसी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. अखिलेश यादव ने डॉक्टर डे पर एक ट्वीट जरूर किया है लेकिन पिता की सेहत को लेकर अबतक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

Also Read: बच्चों पर ‘कोवावैक्स’ की ट्रायल को नहीं मिली मंजूरी, सीरम इंस्टीट्यूट को बड़ा झटका

मुलायम सिंह यादव की तबीयत पहले भी खराब हो चुकी है और वो अस्पताल में रहे हैं . इस साल पेट में दर्द की वजह से उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था. जांच में पता चला कि बड़ी आंत में समस्या है.

Also Read: Corona Vaccine News Rules:अस्पताल को वैक्सीन लेने के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

कोलोनोस्कोपी करके आंत की सफाई की गई थी. इसके बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी. इससे पहले भी साल 2020 में उन्हें पेट दर्द की शिकायत थी उस वक्त जांच में यूरिनल इंफेक्शन पाया गया था. इस वक्त जांच की रिपोर्ट अबतक नहीं आयी है. डॉक्टरों ने भी इस पर कोई बयान या मुलायम सिंह यादव की हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version