Loading election data...

Mulayam Singh Yadav Live: ‘नेताजी’ के अंतिम दर्शन के लिये सैफई मेला ग्राउंड में रखा गया पार्थिव शरीर

Mulayam Singh Yadav Death: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान निधन हो गया. बीते कई दिनों से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी, उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था, बल्कि हालत लगातार नाजुक होती जा रही थी.

By Sohit Kumar | October 11, 2022 11:01 AM
an image

मुख्य बातें

Mulayam Singh Yadav Death: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान निधन हो गया. बीते कई दिनों से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी, उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था, बल्कि हालत लगातार नाजुक होती जा रही थी.

लाइव अपडेट

'नेता जी' के अंतिम दर्शन के लिये सैफई मेला ग्राउंड में रखा गया पार्थिव शरीर

नेता जी मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये सैफई मेला ग्राउंड में रखा गया. सुबह 10 बजे से पंडाल में उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इसके बाद 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी और ओम बिरला भी होंगे अंतिम संस्कार में शामिल

धरती पुत्र नेता जी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पीएम नरेंद्र मोदी व ओम बिरला भी शामिल होंगे. पीएम मोदी गुजरात से सीधे सैफई मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये पहुंचेंगे. देर शाम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप भी सैफई पहुंच गये थे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सीएम योगी पहुंचे, साथ में भूपेंद्र चौधरी और स्वतंत्र देव सिंह भी

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई स्थित उनके घर पहुंच गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव को घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है. उनके साथ भूपेंद्र चौधरी और स्वतंत्र देव सिंह भी हैं. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. वह गुजरात से सीधे यूपी आएंगे. सैफई में मुलायम सिंह के दर्शन के लिए समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सभी लोगों की आंखों में नमी है. नेता जी के पार्थिव शरीर को लेकर एंबुलेंस जैसे ही सैफई स्थित घर पहुंची वैसे ही वहां शोक की लहर फैल गयी. एंबुलेंस से उतारकर नेता जी के पार्थिव शरीर को उनके घर के अंदर ले जाया गया है.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धाजंलि

मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिन्होंने गरीबों से जुड़कर अपनी ज़िंदगी गुजारी. अभी तक के जो भी नेता रहें उनमें से मुलायम जी एक बड़ा नाम थे. दिलचस्प बात यह है कि इतनी उम्र के बावजूद वे सदन में आते और हर वक्तव्य को सुनते समझते थे.

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा प्रशासन

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की तैयारियों में प्रशासन जुटा गया है. इस बीच जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी सैफई पहुंच गए हैं.

बिहार में 10 अक्टूबर को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने 10 अक्टूबर को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है.

 यमुना एक्सप्रेसवे से गुजरी मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा

मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे से उनका काफिला गुजरा है. इस दौरान अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल सहित अन्य मौजूद हैं

मेदांता से सैफई लाया जा रहा मुलायम का पार्थिव शरीर

Mulayam Singh Yadav Death:समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मेदांता अस्पताल से निकल चुका है. उनके शव के साथ अखिलेश यादव और पूरा परिवार भी मौजूद है. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव सैफई ले जाया जा रहा है. कल 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा.

मुलायम सिंह यादव जी एक जुझारू और संघर्षी नेता थे- सीएम योगी

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रदेश की राजनीति के वे 5 दशक तक केंद्र बिंदू रहें. उन्होंने एक अहम भूमिका का निर्वहन देश और राज्य की राजनीति में किया. मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. उनके परिवार, समर्थकों के प्रति भी संवेदना व्यक्त करात हूं. मुलायम सिंह यादव जी एक जुझारू और संघर्षी नेता थे. समाजवादी पार्टी से जुड़े एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे.

मुलायम सिंह ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था- लालू यादव

RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, 'मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने देश में समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था. हमारे और उनके संबंध पारिवारिक हैं. उपमुख्यमंत्री उनके अंतिम संस्कार में जाएंगे. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.

सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बीते कई दिनों से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी. इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यालय से ट्वीट कर बताया कि, मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव सैफई में कल शाम तीन बजे होगा.

राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद

मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "सपा पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों तथा समर्थकों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें.

मायावती ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुख

मुलायम सिंह यादव के निधन पर बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.

यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है. सीएम योगी ने कहा कि, उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा .

सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुख

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है.

मुलायम सिंह यादव का निधन

Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बीते कई दिनों से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी, उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था, बल्कि हालत लगातार नाजुक होती जा रही थी. ऐसे में सपा कार्यालय में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है.

Exit mobile version