Mulayam Singh Yadav: नेताजी की जनता में बसती थी जान, तभी हेलिकॉप्टर से 12 फीट की ऊंचाई से लगा दी थी छलांग
ये वाकया साल 1989 का है, जब लोकसभा चुनाव के दौरान अलीगढ़ से सत्यपाल मलिक के चुनाव प्रचार की सभा कंपनी बाग में होनी थी. नेताजी को आने में देर हो गई, नेताजी धनीपुर हवाई पट्टी की जगह हेलीकाप्टर से सीधे कंपनी बाग पहुंचे. उन्होंने हेलिकॉप्टर...
Aligarh News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अलीगढ़ से 59 साल पहले एक खास रिश्ता जुड़ा था. 1963 में मुलायम सिंह यादव अलीगढ़ में पहली बार आए थे.अलीगढ़ से जुड़ी उनकी इतनी यादें हैं कि उसे एक खबर में समेटना नामुमकिन है. इसलिए यहां हम एक छोटी सी दिलचस्प घटना का जिक्र करने जा रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव 1963 में पहली बार आए थे अलीगढ़
दरअसल, वो दौर था साल 1963 का, जब समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया को एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे अनीसुर्रहमान ने छात्र संघ की मानद सदस्यता दी थी. उस दौरान डॉ राम मनोहर लोहिया के साथ पहली बार मुलायम सिंह यादव अलीगढ़ आए थे. मुलायम सिंह के राजनीतिक करियर की शुरूआत डॉ राम मनोहर लोहिया की संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से हुई थी.
कल्याण सिंह को बड़े भईया कहते थे मुलायम
मुलायम सिंह यादव और अलीगढ़ के कल्याण सिंह, दोनों में गहरा लगाव था. मुलायम सिंह मंच से कल्याण सिंह को हमेशा बड़े भईया कहकर बुलाते थे. जब भाजपा से अलग होकर कल्याण सिंह ने अलग राष्ट्रीय क्रांति पार्टी बनाई, तब कल्याण और मुलायम एक मंच पर नजर आऐ, कल्याण सिंह ने एटा से निर्दलीय एमपी का चुनाव लड़ा और मुलायम सिंह ने उन्हें समर्थन दिया.
जब सपा समर्थक के निकाह में पहुंचे मुलायम
सपा के अलीगढ़ में पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे जस्सू शेरवानी 2001 में जब सामान्य सपा कार्यकर्ता थे, तो उन्होंने ठानी थी कि जब तक मुलायम सिंह उनके निकाह में नहीं आएंगे, तब तक निकाह नहीं करूंगा. मुलायम सिंह को जब यह पता चला, तो वह 16 मई 2001 में बरला जगह पर जस्सू शेरवानी के दावत-ए’-वलीमा में आए थे.
हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर कूद गए थे मुलायम
ये बात साल 1989 की है, जब लोकसभा चुनाव के दौरान अलीगढ़ से सत्यपाल मलिक के चुनाव प्रचार की सभा कंपनी बाग में होनी थी. नेताजी को आने में देर हो गई, नेताजी धनीपुर हवाई पट्टी की जगह हेलीकाप्टर से सीधे कंपनी बाग पहुंचे. उन्होंने हेलीकॉप्टर नीचे कराया और करीब 12 फीट की ऊंचाई से सभा स्थल पर कूंद गए. यह देख सब अचंभित हो गए थे.
Also Read: मुलायम सिंह यादव की यह ख्वाहिश रह गई अधूरी, जानें नेताजी का दंगल से शिक्षक और 55 साल की सियासत का सफर….
मंगलायतन यूनिवर्सिटी की मुलायम ने की थी घोषणा
मुलायम सिंह को मंगलायतन तीर्थधाम के स्व. पवन जैन से खास लगाव था. 2005 में एक कार्यक्रम में मंगलायतन आए. मुलायम सिंह यादव ने अलीगढ़ के इगलास में मंगलायतन यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की और 2006 में यूनिवर्सिटी की अधिसूचना जारी हो गई.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़