Loading election data...

UP News: मुलायम सिंह यादव पर दिखने लगा दुआओं का असर, क्रिटिकल केयर यूनिट से ICU में किए गए भर्ती

Mulayam Singh Yadav Health: पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर बनी हुई है. नेताजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ ग्रामीण और शहरी इलाकों में मंदिरों में हवन पूजन, मजार और मस्जिदों में दुआएं की जा रही हैं. मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद से सपाइयों में चिंता का माहौल है.

By Sohit Kumar | October 4, 2022 1:25 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की रविवार, दो अक्टूबर को तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट’ (CCU) में भर्ती किया गया है, इसके बाद आज उनकी हालात में सुधार दिखने पर फिर से आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है.

मुलायम सिंह के लिए मस्जिद और मंदिरों में हो रही दुआ

मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद से बरेली के सपाइयों में मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा. इस बीच सपा कार्यालय से लेकर दरगाह, मस्जिद और मंदिरों में मुलायम सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआओं के साथ हवन पूजन चल रहे हैं. हिंदुस्तान की सियासत में ‘नेताजी’ के नाम से लोकप्रिय मुलायम सिंह के करीबी उनके सेहत को जानने के लिए दिल्ली भी गए हैं.

मेदांता अस्पताल में चल रहा है ‘नेताजी’ का इलाज

तबीयत बिगड़ने पर नेताजी को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में सपा संस्थापक की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है. ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में अपने लोकप्रिय ‘नेताजी’ की सेहत जल्द दुरुस्त होने की दुआ करते हुए हवन पूजन शुरु हो गए हैं. कहीं हनुमान चालीसा, तो कहीं सुंदर कांड का जाप शुरू हो गया है.

दरगाह शाहदाना वली पर की दुआएं

सपाइयों ने हजरत शाहदाना वली साहब की दरगाह पर मुलायम सिंह यादव की सेहत के लिए दुआ की गई.इस दौरान शमीम खाँ सुल्तानी (निवर्तमान महानगर अध्यक्ष), मुतवल्ली अब्दुल वाजिद बब्बू भाई ने दुआएं कराई. आरिफ कुरैशी मेराज अंसारी, लकी शाह, रेहान अली, गोविंद सैनी आदि मौजूद थे.

कचहरी मंदिर में हवन पूजन

शहर के कचहरी स्थित मंदिर में हवन पूजन कर उनके स्वस्थ वा दीर्घायु होने की कामना की. मुलायम सिंह यादव के कार्यों की जानकारी दी गई. सपा नेताओं ने कहा कि, नेता जी ने अपने कार्यकाल में चुंगी समाप्त कर आम जन को लाभ दिया. शहीद हुए सैनिक अधिकारियों का पार्थिव शरीर उनके घर तक सासम्मान पहुंचना व राजकीय सम्मान देने जैसे तमाम ऐतिहासिक निर्णय अपने राजनीतिक कार्यकाल में मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री रहते हुए लिए थे. इस मौके पर मुख्य रूप से कमल साहू, राहुल यादव, सुमित यादव, राहुल कश्यप, अवनीश गुर्जर, गोपाल कश्यप आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद ,बरेली

Next Article

Exit mobile version