Loading election data...

Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक

Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. मुलायम यादव का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है.

By Agency | October 9, 2022 11:06 PM

Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. इस बीच, लखनऊ समेत पूरे यूपी में हवन-पूजन, सुंदरकांड और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करके मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है.

मेदांता अस्पताल ने जारी की हेल्थ बुलेटिन

इन सबके बीच, हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल द्वारा रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक है और उन्हें जीवन रक्षक दवाईयां दी जा रही हैं. बुलेटिन के अनुसार, मुलायम यादव का आईसीयू (ICU) में इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है.

कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित है मुलायम सिंह

गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्हें 2 अक्टूबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को निम्न रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी समेत कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं.

मुलायम सिंह के लिए मांगी जा रही दुआएं

इस बीच, समाजवादी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में हवन-पूजन, सुन्दरकांड पाठ, महामृत्युंजय मंत्र पाठ तथा हनुमान चालीसा पाठ के विभिन्न आयोजन हो रहे हैं. अल्पसंख्यक समाज के लोग भी उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं. समाजवादी के अनुषांगिक संगठन लोहिया वाहिनी ने रविवार को लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित कल्प सिटी में स्थापित आनंदेश्वर महादेव मंदिर में हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया.

सभी ने की नेताजी के शीघ्र स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना

आनंदेश्वर महादेव मंदिर में सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी और समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी सहित समाजवादी लोहिया वाहिनी की टीम ने भगवान शंकर का मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन किया. सभी ने यादव के शीघ्र स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना की.

Also Read: Gurugram: गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत, CM ने की मुआवजे की घोषणा

Next Article

Exit mobile version