Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक, मेदांता अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

Mulayam Singh Yadav: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल, वे आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. इस बीच अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव फिर से अस्पताल पहुंच गए हैं.

By Sohit Kumar | October 9, 2022 4:47 PM
an image

Mulayam Singh Yadav Health: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज यानि रविवार को भी कोई खास सुधार नहीं है, बल्कि उनकी हालत लगातार नाजुक होती जा रही है. सपा संरक्षक को जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल, वे आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. इस बीच, मेदांता अस्पताल ने हेल्थ अपडेट जारी किया है. बताया गया कि वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. इधर, मुलायम सिंह का हाल जानने के लिए AAP सांसद संजय सिंह मेदांता अस्पताल पहुंचे है.

मुलायम सिंह यादव को दी जा रही जीवन रक्षक दवाएं

मेदांता अस्पताल ने अपने बुलेटिन में कहा कि, उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. यादव फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम उनका इलाज कर रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के संरक्षक बीते 22 अगस्त से अपने नियमित मेडिकल चेकअप और परीक्षाओं के लिए इलाज करा रहे हैं. दो अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया.

पीएम मोदी से लेकर अलग-अलग राज्यों के सीएम ने जाना हाल

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से बात कर उनके पिता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में ले चुके हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी संस्थापक की लंबी उम्र के लिए राज्य भर के कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना क कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी तबीयत की जानकारी लेने वाले लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी ‘नेताजी’ के स्वास्थ्य को लेकर लगातार अबगत कराया जा रहा है.

सपा संस्थापक की पत्नी साधना गुप्ता का इसी साल हुआ था निधन

इसी साल जुलाई में समाजवादी पार्टी के मुखिया की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया था. उनका फेफड़ों में संक्रमण का इलाज चल रहा था. साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया. मालती देवी अखिलेश यादव की मां थीं.

संघर्षों से भरा रहा है धरती पुत्र का जीवन

यूपी के इटावा जिले में स्थित सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को मुलायम सिंह यादव का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. मुलायम सिंह यादव जैन इंटर कॉलेज करहल मैनपुरी में प्रवक्ता के पद पर भी कार्यरत रहे थे. 1967 में 28 वर्ष की अल्पायु में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार जसवंत नगर क्षेत्र से विधानसभा सदस्य चुने गए और वर्ष 1977 में पहली बार राज्य मंत्री बनाए गए. साल 1980 में वे यूपी में लोक दल के अध्यक्ष भी रहे है.

आम लोगों के बीच मुलायम सिंह किसान नेता, नेताजी और धरती पुत्र जैसे नामों से जाने जाते है. मुलायम सिंह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे है और एक बार देश के रक्षामंत्री का जिम्मा संभाला है. वर्ष 1996 में मुलायम सिंह यादव इटावा के मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य बने और उन्हें केंद्रीय रक्षामंत्री निर्वाचित किया था. 1998 में मुलायम की सरकार गिर गई. हालांकि, 1999 में उन्होंने संभल निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की और वे फिर से लोकसभा पहुंचे.

Exit mobile version