Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक, दी जा रहीं जीवन रक्षक दवाएं, जानें हेल्थ अपडेट
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज, शुक्रवार को भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है. उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. सपा संरक्षक को जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. यादव फिलहाल आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम उनका इलाज कर रही है.
Mulayam Singh Yadav Health: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज, शुक्रवार को भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है. उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. सपा संरक्षक को जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. यादव फिलहाल आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम उनका इलाज कर रही है. वहीं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है.
मुलायम सिंह यादव को दी जा रहीं जीवन रक्षक दवाएं
मेदांता अस्पताल ने अपने बुलेटिन में कहा कि, उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. यादव फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम उनका इलाज कर रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के संरक्षक बीते 22 अगस्त से अपने नियमित मेडिकल चेकअप और परीक्षाओं के लिए इलाज करा रहे हैं. दो अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया.
पीएम से लेकर अलग-अलग राज्यों के सीएम ने जाना हाल
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से बात की और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी अखिलेश को फोन किया और उनके पिता के बारे में जानकारी ली. राव ने कहा कि वह दशहरे के बाद व्यक्तिगत रूप से मुलायम से मिलेंगे. वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई राजनेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे.
मुलायम सिंह की लंबी उम्र के लिए दुआओं का दौर जारी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी संस्थापक की लंबी उम्र के लिए राज्य भर के कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना क कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें तबीयत की जानकारी लेने वालों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी ‘नेताजी’ के स्वास्थ्य को लेकर लगातार लोगों को अबगत कराया जा रहा है.
इसी साल जुलाई में समाजवादी पार्टी के मुखिया की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया था. उनका फेफड़ों में संक्रमण का इलाज चल रहा था. साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया. मालती देवी अखिलेश यादव की मां थीं.