25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: कानपुर में कोहरे का कहर, मुंबई-बेंगलुरु की फ्लाइट निरस्त, क्लास 8वीं तक के स्कूलों का बदला समय

Kanpur News: कानपुर में बीते 24 घंटे में 4.4 डिग्री तापमान गिरा है. बढ़ती गलन और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. आज 22 दिसंबर से स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक चलेंगे.

Kanpur News: कानपुर में सर्दी का सितम जारी है. यहां बीते 24 घंटे में 4.4 डिग्री तापमान गिरा है. बढ़ती गलन और कोहरे को देखते हुए, जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. आज 22 दिसंबर से स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक चलेंगे. डीएम विशाख जी अय्यर के निर्देश पर बेसिक शिक्षाधिकारी सुरजीत सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किया. अग्रिम आदेश तक बदलाव जारी रहेगा.

कानपुर में कोहरे के कारण नहीं उतरी फ्लाइट

कानपुर में कोहरे की वजह से लगातार तीसरे दिन हवाई सेवा पर प्रभाव पड़ा है. बुधवार को इंडिगो की मुंबई व बेंगलुरु फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट पर न उतरी और न ही किसी फ्लाइट ने उड़ान भरी, हालांकि, दिल्ली से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट काफी देरी से आई. इसके अलावा स्पाइस जेट की मुंबई से आने वाली फ्लाइट निरस्त रही. एयरपोर्ट अथॉरिटी कानपुर के निदेशक संजय कुमार के मुताबिक, सुबह एयरपोर्ट पर दृष्यता कम थी. इसकी वजह से ही विमान कंपनियों ने हवाई सेवाएं निरस्त कर दीं.

यात्री घटे तो 26 बसें निरस्त करनी पड़ी

परिवहन बस अड्डा झकरकटी और चुन्नीगंज में सुबह आठ बजे तक तो बस का संचालन बंद रहा. दिन में 12 बजे तक सामान्य दिनों की तुलना में दोनों ही जगह यात्रियों की संख्या काफी कम रही है. दोनों जगह 26 बस सेवाओं को निरस्त करना पड़ा. इसकी वजह यह है कि साठ फीसदी लोड होने पर ही बसें चलाने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली की पांच, आगरा की दो, मैनपुरी की एक, लखनऊ की सात सहित 26 बसें निररस्त की गईं.

Also Read: UP में तापमान गिरने से बढ़ने लगी गलन और ठिठुरन, आगरा और अयोध्या में आज से बदला स्कूलों का समय
यूपी में स्कूलों के बदले जा रहे टाइम

उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के साथ सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों से होकर आ रही हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में गलन बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कोई दबाव का क्षेत्र नहीं बन रहा है. अगले तीन दिन सर्दी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. ठंड और कोहरे के कारण प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा और हाथरस समेत अलग-अलग जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें